- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Friday, Nov 22, 2024
by NewsDesk - 23 Jan 24 | 309
वाशिंगटन । पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा बाइडेन की जगह ले सकती हैं। अमेरिकी मीडिया में हाल की रिपोर्टों से पता चलता है कि मिशेल ओबामा 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में उतर सकती हैं। इससे उनका पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ संभावित मुकाबले का मंच तैयार हो सकता है। अमेरिकी अखबारों के मुताबिक लंबे समय से ट्रम्प के सलाहकार रोजर जे. स्टोन जूनियर की भविष्यवाणी के बाद ये अटकलें और तेज हो गई हैं। डोनाल्ड ट्रंप के लंबे समय से सलाहकार रहे रोजर जे स्टोन जूनियर ने आयोवा से एक हफ्ते पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि ‘मैं लगातार भविष्यवाणी कर रहा हूं – जैसा कि मैं पिछले दो साल से कर रहा हूं कि मिशेल ओबामा 2024 में अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार होंगी। बता दें कि अमेरिका में इस बात को लेकर चर्चाएं तेज होने लगी हैं कि 2024 के अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में अगर डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन अपनी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण चुनाव नहीं लड़ेंगे, तो पार्टी की अगला उम्मीदवार कौन होगा?
मीडिया रिपोर्ट्स में राष्ट्रपति जो बाइडेन की बहस में हिस्सा लेने की कथित अनिच्छा और पहले से लिखित स्क्रिप्ट दिए जाने की जरूरत का हवाला देते हुए मौजूदा चुनाव में जो बाइडेन के अगले संभावित उम्मीदवार के रूप में उभरने की संभावना को खारिज कर दिया गया है। एक लेख में कहा गया कि ‘बाइडेन बहस नहीं करेंगे। हमारा कमांडर-इन-चीफ अपने सामने पहले से लिखी स्क्रिप्ट को इतनी तेजी से नहीं पढ़ सकता कि शब्दों का उच्चारण कर सके। इसलिए उनको भूल जाइए, जो कि हममें से अधिकांश लोग पहले से कर चुके हैं।’इन अटकलों को 2024 के चुनाव के बारे में मिशेल ओबामा की बातों से भी बल मिला है। मिशेल ओबामा ने एक रणनीतिक कदम उठाया और अपनी संभावित उम्मीदवारी के लिए समर्थन का आकलन करने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं को एक सर्वे भी भेजा है। रिपोर्ट से पता चलता है कि एक साल पहले 2022 की गर्मियों के दौरान मिशेल ओबामा ने कथित तौर पर न्यूयॉर्क में प्रमुख हेज फंड सीईओ से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा कि ‘मैं रेस में दौड़ रही हूं, और मैं आपका समर्थन मांग रही हूं।’
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24