• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Thursday, Nov 21, 2024

MP बोर्ड 5वीं-8वीं के नतीजे जारी; आठवी में 87.71, पांचवी में 90.97% पास

by NewsDesk - 23 Apr 24 | 167

भोपाल : राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से बोर्ड पैटर्न पर कराई गई पांचवी और आठवीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन(एमपीबोर्ड) के स्टूडेंट्स rskmp.in पर जा कर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। इस बार राज्य शिक्षा केंद्र 5वीं के 12 लाख से अधिक और 8वीं के 11 लाख से अधिक बच्चों का रिजल्ट आ चुका है। विद्यार्थी डायरेक्ट लिंक पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र क्यूआर कोड की मदद से भी अपने परिणाम को देख सकते हैं।

एमपी बोर्ड 8वीं परीक्षा परिणाम कैसा रहा?

मध्य प्रदेश बोर्ड 8वीं की परीक्षा में शासकीय स्कूलों से 86.22 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. वहीं, प्राइवेट स्कूलों में 8वीं कक्षा के 90.60 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. एमपी बोर्ड 8वीं परीक्षा 2024 में कुल पासिंग परसेंट 87.71 रहा है।

एमपी बोर्ड 5वीं परीक्षा परिणाम कैसा रहा?

मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं क्लास में सरकारी स्कूलों के 91.53 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं, प्राइवेट स्कूलों की बात करें तो 5वीं क्लास के 90.18 परसेंट बच्चे हुए हैं. इस साल एमपी बोर्ड 5वीं का कुल पास प्रतिशत 90.97% दर्ज किया गया है।

Updates

+