• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Nov 25, 2024

MP News: मंगलवार से फिर बदलेगा मौसम, आज 2 संभागों और 20 जिलों में बिजली-बारिश के आसार

by NewsDesk - 04 Mar 24 | 141

मंगलवार को नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मध्य प्रदेश का मौसम साफ होने का अनुमान है, हालांकि 10 मार्च बादलों की आवाजाही और तापमान में उतार चढ़ाव जारी रहेगा। पिछले 24 घंटे में 1 दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश हुई और ओले गिरे, जिसके चलते गेहूं,सरसों, चना, मसूर की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।सीएम डॉ मोहन यादव ने अधिकारियों को सर्वे के निर्देश दिए है। आज सोमवार को भी 30 जिलों में गरज-चमक बारिश की संभावना जताई गई है।

मंगलवार को सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

 

मध्यप्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, 5 मार्च से फिर एक नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है, जिससे बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश के आसार कम है।फिलहाल 10 मार्च तक मौसम ठंडा गर्म बना रहेगा। इसके बाद दिन-रात के तापमान में वृद्धि देखने को मिलेगी।

आज इन जिलों में बारिश के आसार, चलेगी तेज हवा

मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आज सोमवार को ग्वालियर व शहडोल संभाग के जिलों के अलावा अलीराजपुर, धार, मुरैना, शिवपुरी, रीवा, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, पांढुर्णा, मंडला, बालाघाट, पन्ना, छतरपुर टीकमगढ़, रीवा, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, सतना, निवाड़ी, ग्वालियर और शहडोल संभाग कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान कहीं कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।वही कई जिलों में 30 से 40 किलोमीटर घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार है।

Updates

+