• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Nov 22, 2024

सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने मीडिया पर निकाला टिकट कटने का गुस्सा, कह दी बड़ी बात

by NewsDesk - 05 Mar 24 | 291

भोपाल: सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सोमवार को आरोप लगाया कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के बाद की गई उनकी टिप्पणी को मीडिया ने तोड़ मरोड़कर पेश किया। उन्होंने इस मसले पर पत्रकारों के किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया। 

सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा कि हम जो भी बोलते हैं, आप लोग उसे तोड़-मरोड़कर दिखाते हैं। साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि मुझे ऐसी बातें पसंद नहीं हैं, न पहले और न आज। आज के बाद मैं मीडिया से बात नहीं करूंगी क्योंकि आप लोग अपना 'टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट' (टीआरपी) बढ़ाने के लिए मुझे पिछले पांच वर्षों (सांसद बनने के बाद) से बदनाम कर रहे हैं।

 

हिंदुत्व की समर्थक कार्यकर्ता उन मीडियाकर्मियों से बात कर रही थीं जो मीडिया के एक वर्ग में आई उन खबरों पर प्रतिक्रिया लेने के लिए उनके आवास पर गए थे कि उन्हें भोपाल से भाजपा का टिकट नहीं दिया गया क्योंकि हो सकता है कि उनकी ओर से अतीत में की गई कुछ विवादास्पद टिप्पणियों की वजह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नाराज हों। साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने संवाददाताओं को स्पष्टीकरण देने से इनकार कर दिया और मीडिया से भाजपा द्वारा दो मार्च को मध्य प्रदेश की भोपाल सीट से दोबारा टिकट नहीं किए जाने के बाद फेसबुक पर पोस्ट किए गए उनके वीडियो का संदर्भ लेने को कहा। मैंने मूल वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया है। वह मूल वीडियो है। मुझे बदनाम करके आप कुछ हासिल नहीं कर पाएंगे।

 

Updates

+