• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Thursday, Nov 21, 2024

टिम्बर क्लस्टर बनाने की शासन से मांग करेगा MPCCI

by NewsDesk - 12 Jun 24 | 316

“चेम्बर संवाद” के तहत समूह क्रमांक 23 (लकड़ी एवं फर्नीचर व्यवसाय) के सदस्यों के साथ बैठक आयोजित

ग्वालियर । मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (MPCCI) की नवीन टीम द्बारा व्यापार जगत की समस्याओं का संकलन करने के उद्देश्‍य से समूहवार बैठकों का आयोजन “चेम्बर संवाद” के रूप में प्रारंभ किया गया है। आज समूह क्रमांक 23 (लकड़ी एवं फर्नीचर व्यवसाय) की बैठक ‘चेम्बर भवन` में सायं 5.00 बजे आयोजित की गई। 

 

बैठक का संचालन कर रहे मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल ने कहा कि चेम्बर संवाद व्यवसायियों को चेम्बर से जोड़ने का नवाचार है, जिस प्रकार हमारे कार्यकारिणी समिति सदस्य अपनी बात चेम्बर की बैठकों में आकर रखते हैं, उसी प्रकार सदस्य भी अपनी समस्याओं को दिल खोलकर चेम्बर के समक्ष रखें और पदाधिकारी उस पर सक्रिय रूप से कार्य करें। यही ध्येय चेम्बर संवाद का है। 

आज आयोजित संवाद में व्यवसायियों ने बताया कि व्यापारियों के प्रकरणों को निराकरण के लिए लोक अदालत की तर्ज पर अदालत लगाई जाए। व्यवसायियों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाए। हुजरात रोड पर सब्जी मण्डी व कोतवाली में वाहनों की पार्किंग कराई जाए। चेम्बर की मासिक पत्रिका अर्थवार्ता को फिजिकल फार्म में व्यवसायियों को उपलब्ध कराई जाए। फिक्की की वार्षिक साधारण सभा में साधारण सदस्यों से भी नाम आमंत्रित किए जाएं। व्यवसायी शासन के लिए कर का संकलन करते हैं इसलिए व्यापारी को रेवेन्यू जनरेटर कहा जाना चाहिए। व्यापारी से जो टैक्स लिया जाता है वह बीमा कंपनी के प्रीमियम की तरह होना चाहिए जो कि व्यवसायी को उसी अक्षमता पर शासन से पेंशन के रूप में वापिस मिले। करों का सरलीकरण हो, जो जटिलताएं उन्हें दूर किया जाए। कृषि आय पर एक निश्‍चित सीमा के बाद कर लगना चाहिए। ग्वालियर में नये उद्योगों की स्थापना की दिशा में कार्य किया जाए ताकि इससे व्यापार को भी लाभ पहुंचे। गारबेज शुल्क की गोदाम पर बहुत ज्यादा है, इसका भी युक्तियुक्तकरण किया जाना चाहिए। डायवर्सन शुल्क हर वर्ष लेने के स्थापन शासन को एक बार में ही लेने का प्रावधान करना चाहिए। ट्रांसपोर्ट नगर की खस्ता हालत में सुधार पर कार्य किया जाना चाहिए। इण्डस्ट्री के लिए सिंगल विण्डो सिस्टम स्थापित होना चाहिए। दौलतगंज सहित शहर में पार्किंग की बहुत समस्या है, इस पर कार्य किया जाना चाहिए। टिम्बर व्यवसायियों के लिए शहर के बार जगह मिले और उसे टिम्बर क्लस्टर के रूप में शासन को विकसित करना चाहिए। ऑर्गेनाइज्ड स्टाफ की शहर में समस्या है, इसके लिए कार्य होना चाहिए। शहर में आवारा पशुओं के कारण नित हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है, इस समस्या का निदान होना चाहिए। लकड़ी वालों पर श्रम विभाग के बेकार के प्रकरण चल रहे हैं, उनका समाधान कराए जाने का प्रयास होना चाहिए। ग्वालियर में उच्च स्तर की स्वास्थ्य सुविधाएं न होने से लोगों को दिल्ली जाना पड़ता है, इसके लिए एम्स और वेदांता जैसे ब्राण्ड हॉस्पीटल खुलना चाहिए। 

बैठक की अध्यक्षता कर रहे एमपीसीसीआई अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि हम उन समस्याओं पर तो कार्य निरंतर करते हैं जो हमारे संज्ञान में होती हैं, इसमें प्रत्येक सदस्य की भागीदारी हो, इस आशय से ही चेम्बर की टीम 2023-26 द्बारा यह नवाचार प्रारंभ किया गया है। चेम्बर द्बारा ग्वालियर के विकास का एजेण्डा पर कार्य किया जा रहा है, इसमें भी आप अपने विचारों/सुझावों से हमें अवगत कराएं ताकि आपके सुझावों के अनुरूप ग्वालियर के विकास का एजेण्डा तय हो सके। आज की बैठक में आयोजित समस्याओं/सुझावों पर अध्यक्ष महोदय ने कहा कि व्यापारियों के प्रकरणों का निराकरण के लिए लोक अदालत की तर्ज पर समझौता अदालत लगाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। स्वास्थ्य शिविर चेम्बर द्बारा किए जाते रहे हैं आगामी कार्यक्रम सीपीआर ट्रेनिंग के लिए डॉ. जमाल युसूफ के बौद्घि सम्बोधन के साथ किया जाएगा। समय पूर्व सूचना प्राप्त होने पर फिक्की के लिए साधारण सदस्यों से भी नाम आमंत्रित किए जाएंगे। व्यापारियों के लिए सुरक्षा की मांग चेम्बर द्बारा की जा रही है जिसमें व्यापारी को उसके चुकाये गये कर के आधार पर वृद्घावस्था में पेंशन तथा व्यापार में दुर्घटना होने पर ब्याज मुक्त ऋण मिले इसकी मांग की जा रही है। ग्वालियर में औद्योगिक क्रांति पुन: आये इसके लिए हम निरंतर मांग कर रहे हैं, शासन का कहना है इसके लिए शिक्षा व स्वास्थ्य की सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है ताकि बड़ा औद्योगिक निवेश ग्वालियर में हो। गोदाम पर गारबेज शुल्क तकनीकी त्रुटि के कारण युक्तियुक्त नहीं हो पाया है, इसके लिए हम कार्य कर रहे हैं। ग्वालियर में टिम्बर क्लस्टर के लिए कितनी जगह चाहिए और कितने दुकानें उसमें हो, इस पर टिम्बर एसोसिएशन होमवर्क करके चेम्बर को दे तो 6 माह में टिम्बर क्लस्टर बने इसके लिए चेम्बर कार्य करेगा। ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कों की समस्या के लिए नगर निगम से डीपीआर बनाने के संबंध में चर्चा की है। इस डीपीआर पर माननीय श्रीमंत सिंधिया के सहयोग से केन्द्र से स्वीकृत कराकर कार्य कराने का प्रयास किया जा रहा है। सिंगल विण्डो सिस्टम के लिए आप चेम्बर का प्रयोग करें कोई भी समस्या हो, उसकी एक प्रति चेम्बर को भी दें तो हम उस पर प्रभावी कार्य करेंगे। पार्किंग एवं यातायात की समस्या पर शीघ्र ही प्रशासन के साथ चेम्बर भवन में बैठकी जाएगी। आवारा जानवरों की समस्या पर भी प्रशासन से कार्यवाही कराने का प्रयास किया जाएगा। 

बैठक के अंत में आभार उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल द्बारा व्यक्त किया गया। बैठक में कार्यकारिणी समिति सदस्य-संजीव अग्रवाल कुक्कू, आशीष जैन, रामकुमार अग्रवाल, रवि मित्तल सहित काफी संख्या में समूह क्रमांक-23 के सदस्य महानुभाव उपस्थित रहे।

Updates

+