- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Tuesday, Nov 26, 2024
by NewsDesk - 05 Jun 24 | 130
दिल्ली : लोकसभा चुनावों के नतीजे घोषित हो चुके हैं। अब नई सरकार के गठन के लिए कवायद भी शुरू हो चुकी है। इसी सिलसिले में आज एनडीए की बैठक होने जा रही है, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। वहीं इंडिया गठबंधन की बैठक में भी हिस्सा लेने के नेता दिल्ली आ रहे हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आ चुके हैं और बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने एक बार फिर अपनी सत्ता बरकरार रखी है। हालांकि बीजेपी को पिछले चुनावों के मुकाबले 63 सीटों का घाटा हुआ है और पार्टी 2019 के चुनावों में मिले 303 सीटों के आंकड़े से घटकर इस बार 240 पर आ गई है।
लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिला है और तीसरी बार सत्ता बनाने जा रहा है। नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख और समय भी मुकर्रर हो गया है। सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 8 जून की शाम को हो सकता है। इसे लेकर तैयारियों पर मंथन तेज हो गया है। नए मंत्रिमंडल में चेहरों को लेकर सहयोगी दलों से बातचीत और बैठकों का दौर भी तेज हो गया है। संभव है कि दो-तीन दिन में नामों को फाइनल कर लिया जाएगा।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24