• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Thursday, Nov 21, 2024

Russia के लिए Ukraine से भिड़े नेपाली हो रहे हैं लापता

by NewsDesk - 29 Dec 23 | 365

रुस के लिए यूक्रेन से भिड़े नेपाली हो रहे हैं लापता

मॉस्को। नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रसाद सऊद ने एक चौंकाने वाला दावा किया। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के खिलाफ चल रही लड़ाई के दौरान रूसी सेना में काम करने वाले लगभग 100 नेपाली लापता और घायल हैं। एक इंटरव्यू में, सऊद ने कहा कि लगभग 200 नेपाली फिलहाल रूसी सेना में सेवा कर रहे हैं, लेकिन आंकड़े ज्यादा हो सकते हैं। विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि रूसी सेना में सेवारत नेपालियों की सटीक संख्या का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

नेपाली विदेश मंत्री नारायण प्रसाद सऊद ने कहा कि अनुमान है कि काम, पढ़ाई और यात्रा के लिए रूस गए लगभग 200 नेपाली युवा सेना में शामिल हो गए हैं। यह संख्या बहुत ज्यादा होनी चाहिए क्योंकि मंत्रालय को शिकायतें मिली हैं कि लगभग 100 नेपाली घायल हैं और उनका पता नहीं चल पा रहा है। नेपाल सरकार ने सेना में सेवा दे रहे नेपाली नागरिकों को लेकर रूसी सरकार के सामने चिंता जताई है। रूस की सरकार का कहना है कि उनकी सेना में कुछ नेपाली नागरिक शामिल हुए हैं, और उनमें से लगभग सात लोग मारे गए हैं। साथ ही 100 लोग लगभग लापता हैं। इस बात की जानकारी मंत्रालय को लोगों के परिवारों से मिली है। नेपाल सरकार ने इस मसले की गंभीरता को देखते हुए नेपाल में रूस के राजदूत को बुलाया और इस मामले पर जल्द से जल्द जांच कराने के लिए कहा है। नेपाल के विदेश मंत्री ने कहा कि सरकार बिपिन जोशी की रिहाई के लिए भी पहल कर रही है। नेपाली छात्र जोशी को फिलिस्तीनी आतंकवादी हमास ने इजराइल पर 7 अक्टूबर के हमले के बाद बंधक बना लिया था।

Updates

+