• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Nov 22, 2024

न्यूजीलैंड की युवा सांसद ने पार्लियामेंट में नाचकर दिया भाषण

by NewsDesk - 06 Jan 24 | 270

वेलिंग्टन । न्यूजीलैंड की सबसे युवा सांसद रहिती माइपे-क्लार्क ने पार्लेयमेंट में नाच-नाचकर जोरदार भाषण ‎दिया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सांसद रहिती माइपे-क्लार्क ने संसद में माओरी संस्कृति का डांस हाका परफॉर्म करते हुए अपना मुद्दा उठाया। यहां गौरतलब है कि हाका एक युद्धगीत होता है जिसे पूरी ताकत और भाव-भंगिमाओं के साथ प्रस्तुत किया जाता है। जानकारी के अनुसार माइपे-क्लार्क ने जब संसद में डांस हाका परफॉर्म कर अपना मुद्दा उठाया तो उनके चेहरे की भाव भंगिमा डरा देने वाली थी। इतना ही नहीं संसद में बड़ी संख्या में लोगों ने इसे उनके पीछे दोहराया भी था। गौरतलब है कि ये दुनियाभर की संसदों में अपने तरह का पहला भाषण है। माइपे-क्लार्क का वीडियो वायरल होते ही एक ट्विटर यूजर ने लिखा, यही वजह है कि मेरी नजर में यह सबसे ईमानदार और लोकप्रिय संसद है। एक अन्य ने लिखा ‎कि इस युवा महिला की ऊर्जा देखिए। एक शख्स ने लिखा- काश मुझे समझ आता कि वह क्या कह रही है, लेकिन उनका जुनून गजब है!

यहां गौरतलब है कि ये हाका डांस जनजातियों का स्वागत करने का एक पारंपरिक तरीका है और यह युद्ध में जाते समय योद्धाओं को उत्साहित करने का भी काम करता है। जहां तक माइपे-क्लार्क की बात है तो वह 21 साल की हाना 170 साल में न्यूजीलैंड की सबसे कम उम्र की सांसद बनीं हैं। वह एओटेरोआ में 1853 के बाद से सबसे कम उम्र के सांसद बताई जाती हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड में सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली महिला सांसद नानिया महुता को हराया भी था।

Updates

+