• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Nov 23, 2024

MP में अब मोबाइल से भरे जाएंगे सड़कों के गड्ढे, सरकार ला रही ये नई योजना

by NewsDesk - 14 Feb 24 | 205

-विधानसभा में मंत्री ने दी जानकारी

भोपाल । मध्यप्रदेश में अब मोबाइल से सड़को के गड्ढे भरे जायेंगे। जल्दी ही खराब सड़कों की हालत सुधारने के लिए सरकार एक ऐसा मोबाइल एप लॉन्च करने जा रही है जो सड़कों की हालत ठीक करने में मदद करेगा। इस मोबाइल एप की मदद से लोगों की सड़कों को लेकर बार-बार आ रही शिकायतों में कमी आएगी। लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने विधानसभा में इस एप को लेकर जानकारी दी। विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक चंदारानी गौर के सवाल के जवाब में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने विधानसभा में इसकी जानकारी दी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार एक महती योजना लेकर आ रही है। इसमें लोग गड्ढों के फोटो मोबाइल से खींचकर जानकारी के साथ एप पर भेजेंगे। इसके बाद अधिकारियों को समय सीमा में इसकी मरम्मत करनी होगी। कार्य पूर्ण होने पर अफसरों को भी सुधारे गए गड्ढे की फोटो जानकारी के साथ एप पर अपलोड करनी होगी।

Updates

+