• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Nov 22, 2024

एक बार फिर भूकंप ने डराया,भारत सहित तीन देशों में लगे झटके

by NewsDesk - 17 Jan 24 | 232

गुवाहाटी। बुधवार की सुबह एक बार फिर भूकंप ने हलचल मचा दी। भारत सहित तीन देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राहत की बात ये है कि इससे कहीं कोई हानि नहीं हुई है। असम के दरांग और अफगानिस्तान एवं ताजिकिस्तान में धरती कांपी है। अफगानिस्तान में 4.3 और ताजिकिस्तान में 4.1 तीव्रता मापी गई। जबकि दरांग में बुधवार सुबह 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप सुबह 7.54 बजे आईएसटी (भारतीय मानक समय) पर 20 किमी की गहराई पर आया था। भूकंप का केंद्र दरांग से 42 किमी पूर्व में मौजूद था। भूकंप का अक्षांश 26.55, लंबाई 92.13, गहराई 20 किमी थी। राहत भरी बात यह है कि भूकंप में किसी भी तरह की बुरी खबर सामने नहीं आई है। इसके अलावा नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की वेबसाइट के मुताबिक, अफगानिस्तान में भूकंप का झटका बुधवार को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर आया। इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई थी और गहराई धरती से 13 किलोमीटर थी। ताजिकिस्तान में भूकंप 2 बजकर 52 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई और गहराई 181 किलोमीटर नीचे थी।

राहत की बात यह है कि इस घटना के बावजूद दोनों देशों में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि, लोगों को भूकंप के झटकों से डरा दिया गया है। बता दें कि मंगलवार को भारत में भी जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, लेकिन वहां भी भारी नुकसान की खबर नहीं है। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 3.6 मापी के भूकंप के झटके थे। बता दें कि मंगलवार को भारत में भी जम्मू-कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, लेकिन वहां भी भारी नुकसान की खबर नहीं है। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 3.6 मापी के भूकंप के झटके थे।

Updates

+