• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Nov 24, 2024

डीएमके पर भड़के पीएम मोदी, झूठा क्रेडिट लेने की अब हद हो गई

by NewsDesk - 29 Feb 24 | 147

इसरो के विज्ञापन में रॉकेट में लगा दिया चीन का झंडा

चेन्नई,(ईएमएस)। दक्षिण के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के तूतीकोरिन में 17,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। इस कार्यक्रम को बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग मंत्रालय, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और रेल मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित कर सत्ताधारी डीएमके पर खूब प्रहार किया और उस पर केंद्र की योजनाओं का श्रेय लेने का आरोप लगाया।

पीएम मोदी ने सत्ताधारी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) पर भी प्रहार करते हुए कहा, डीएमके एक ऐसी पार्टी है, जो काम करती नहीं, लेकिन झूठा क्रेडिट लेने के लिए आगे रहती है। ये लोग हमारी योजनाओं पर अपने स्टिकर चिपका देते हैं। अब डीएमके पार्टी ने हद कर दी, इन्होंने तमिलनाडु में इसरो लांच पैड का क्रेडिट लेने के लिए चीन का स्टिकर चिपका दिया है।

पीएम मोदी ने कहा, तमिलनाडु को प्रौद्योगिकी और नवाचार द्वारा परिभाषित किया गया है। यही बात तमिलनाडु को बीजेपी के करीब लाती है… सेवा का हमारा अभी तक का रिकॉर्ड लोगों को यह विश्वास दिलाता है कि केवल बीजेपी ही राज्य को सही भविष्य की ओर ले जा सकती है। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है और हम उन कुछ देशों में से एक हैं, जो नवीकरणीय ऊर्जा की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा, बच्चे, बूढ़े, नौजवान, महिलाएं, गरीब और मिडिल क्लास, तमिलनाडु का हर वर्ग, हर समाज आज पूरे विश्वास के साथ बीजेपी के साथ आ रहा है। तमिलनाडु के लोग बीजेपी को बड़ी आशाओं से देख रहे हैं। लोग देख रहे हैं कि कैसे बीजेपी ने देश में संवेदनशीलता और सामाजिक न्याय की सकारात्मक राजनीति को आगे बढ़ाया है। तमिलनाडु का ये असीम प्रेम, ये विश्वास हमारे लिए एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।

Updates

+