• trending-title
  • एनसीसी का वार्षिक शिविर आज से शुरू
  • Thursday, May 09, 2024

आधी रात CM योगी के साथ वाराणसी में सड़क पर निकले PM मोदी ; लोग बोले- हर हर महादेव

by NewsDesk - 24 Feb 24 | 73

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ दोनों एक साथ सड़क पर निकल पड़ें तो चर्चा तो होगी है। वीडियो भी वायरल होंगे और तस्वीरें भी। गुरुवार रात वाराणसी पहुंचते ही पीएम मोदी देर रात शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण करने पहुंच गए। सोशल मीडिया पर एक फोटो भी वायरल हो रहा है, जिसमे पीएम मोदी और सीएम योगी सड़क का निरीक्षण कर रहे हैं। शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग परियोजना 360 करोड़ रुपये की लागत से बनी है। इसके बन जाने से बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से हवाई अड्डे की ओर यात्रा की दूरी को 75 मिनट से घटाकर 45 मिनट हो जायेगी। प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में रोड शो भी किया। पीएम मोदी पूर्वांचल में 13,167.07 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। इससे पहले हवाई अड्डे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार सुबह सबसे पहले बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह संत शिरोमणि रविदास की जन्मस्थली जाकर पूजा-अर्चना करेंगे और श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी करखियांव एग्रो पार्क में बनास काशी संकुल का दौरा करेंगे। यहां पीएम 10972.00 करोड़ रुपये की 23 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और पार्क परिसर में 2195.07 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे, जिसमें बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में एक नए मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे। वह बीएचयू में नेशनल सेंटर ऑन एजिंग की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम चरण 1 और जिला राइफल शूटिंग रेंज का भी उद्घाटन करेंगे, जो वाराणसी में खेल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है।

Updates

+