- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Thursday, Nov 21, 2024
by NewsDesk - 14 May 24 | 211
-दशाश्वमेध घाट पर मंत्रोच्चार के बीच गंगा पूजन कर आरती की
वाराणसी । लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के बाद अगले चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। इसी बीच आज यूपी की वाराणसी सीट से पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। यह तीसरी बार है जब नरेंद्र मोदी 2014 और 2019 में जीत के बाद यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर मतदान एक जून 2024 को अंतिम चरण में होगा। पीएम मोदी का नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, और एनडीए शासित राज्यों के सीएम मौजूद थे। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले पीएम मोदी ने दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की।
पीएम मोदी ने काल भैरव के दर्शन करने के बाद नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। उनके साथ अमित शाह, राजनाथ सिंह, चिराग पासवान, रामदास अठावले, एकनाथ शिंदे और योगी आदित्यनाथ समेत कई दिग्गज मौजूद थे। मोदी के नामांकन के 4 प्रस्तावक रहे। इसमें अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकालने वाले पंडित गणेश्वर शास्त्री पहले थे। इसके अलावा ओबीसी समाज से आने वाले और संघ के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता रहे बैजनाथ पटेल, ओबीसी समाज से ही लालचंद कुशवाहा और दलित समाज से आने वाले संजय सोनकर भी थे।
पीएम मोदी ने मंगलवार सुबह दशाश्वमेध घाट पर पुरोहितों के मंत्रोच्चार के बीच गंगा का पूजन कर आरती की। पीएम क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचे। नमो घाट से सड़क मार्ग से मैदागिन स्थित बाबा कालभैरव मंदिर में पहुंचे और उन्होंने मंदिर में दर्शन किए।
पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा-काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है… बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। पीएम मोदी ने एक्स पर काशी का एक खूबसूरत वीडियो भी साझा किया। सीएम योगी ने पीएम मोदी के वीडियो के साथ अपने एक्स पर पोस्ट किया, नमामि गंगे तव पाद पंकजम्।
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेन्शन सेंटर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इससे पहले मोदी ने सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि विधान से दर्शन पूजन की थी। वह सोमवार शाम को करीब छह किलोमीटर का रोड शो पूरा करने के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे। वाराणसी में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत एक जून को मतदान होगा और 4 जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24