- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Friday, Nov 22, 2024
by NewsDesk - 26 Feb 24 | 187
अहमदाबाद । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार सुबह देवभूमि द्वारका के द्वारकाधीश मंदिर में पूजा-अर्चना करने के साथ ही ‘सुदर्शन सेतु’ का उद्घाटन किया। इसके अलावा पीएम मोदी ने पानी में डूबी द्वारिका नगरी के भी दर्शन किए। उन्होंने द्वारिका नगरी के दर्शन करने के लिए अरब सागर में स्कूबा डाइविंग भी की। इस दौरान नौसेना के जवान भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ मौजूद थे।
प्रधानमंत्री मोदी ने द्वारिका नगरी के दर्शन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने एक्स हैंडल में भी साझा की हैं। इन तस्वीरों के बतौर कैप्शन पीएम मोदी ने लिखा, पानी में डूबी द्वारिका नगरी में प्रार्थना करना बहुत ही दिव्य अनुभव रहा। मुझे आध्यात्मिक वैभव और शाश्वत भक्ति के एक प्राचीन युग से जुड़ाव महसूस हुआ है। भगवान श्री कृष्ण हम सभी को आशीर्वाद प्रदान करें। दौरे के दौरान पीएम मोदी ने गुजरात के द्वारका में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। यहां एक संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि मैंने गहरे समंदर में जाकर प्राचीन द्वारका जी के दर्शन किए। पुरातत्व के जानकारों ने समंदर में समाई द्वारका नगरी के बारे में बहुत कुछ लिखा है। उन्होंने कहा कि बताया जाता है कि भगवान विश्वकर्मा ने खुद इस द्वारकानगरी का निर्माण किया था। मैंने आज गहरे सागर के भीतर जाकर प्राचीन द्वारका जी के दर्शन किए हैं।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24