- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Sunday, Nov 24, 2024
by NewsDesk - 13 Apr 24 | 186
सस्ते इंटरनेट की उपलब्धता के बारे में ऑनलाइन गेमर्स से सवाल
पीएम मोदी ने देश के सात गेमर्स से की मुलाकात
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैसे तो अपनी कार्यप्रणाली के लिए मशहूर हैं। वह कुछ अलग हट कर करते हैं जैसे फाइटर प्लान चलान, समुद्री तल में जाकर पूजा करना इस तरह की कामों ने पीएम मोदी की देश ही नहीं दुनिया में भी एक अलग छवि बना दी है। लोग उनकी इस तरह की कार्यशैली को काफी पसंद भी करते हैं।
माइक्रोसॉफ्ट के मालिक बिल गेट्स से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने देश के सात ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गुजरात के भुज के रहने वाले एक गेमर से पूछा कि भुज में यह बीमारी कहां से आई? पीएम मोदी के इस सवाल पर सभी गेमर्स मुस्कुरा उठे। साथ ही पीएम मोदी ने उनसे सस्ते इंटरनेट की उपलब्धता के बारे में भी सवाल पूछा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक युवा गेमर ने पीएम को बताया कि यह तो पूरे देश में फैला हुआ है। पीएम मोदी ने सभी ऑनलाइन गेमर्स से उनका परिचय और ऑनलाइन गेमिंग में इंट्रेस्ट के बारे में भी जानना चाहा। पीएम मोदी ने गेमर्स से पूछा कि आप सभी लोगों को इसके बारे में स्कूल-कॉलेज से पता चला? इसपर एक ऑनलाइन गेमर ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब से इसके बारे में सीखा और फिर कॉलेज में सबको बताया। वहीं, एक अन्य गेमर ने बताया कि उन्होंने जब ऑनलाइन गेमिंग शुरू की तो उन्हें देखकर अन्य लड़कियों ने भी इसे खेलना शुरू कर दिया। पीएम ने फिर सवाल पूछा कि आप लोगों को कैसा लगता है जब बच्चो के माता-पिता बोलते हैं कि इससे बच्चे बिगड़ रहे हैं? इस पर एक युवा गेमर्स ने पीएम को बताया कि वे चाहते हैं कि वे इसको लेकर सभी को अलर्ट करें। ऑनलइन गेमर्स ने बताया कि गेमिंग के लिए मेंटल स्किल्स चाहिए। इस अवसर पर पीएम मोदी ने गेमर्स से पर्यावरण जैसे मसलों को लेकर भी बात की। साथ ही गेमिंग और गैंबलिंग का फर्क भी बताया।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24