• trending-title
  • उत्तराखण्ड के जंगलों में लगी आग, पहाड़ी इलाकों में डरावने हालात
  • Monday, May 20, 2024

PM नरेंद्र मोदी इंदौर पहुंचे, थोड़ी देर में झाबुआ के लिए होंगे रवाना

by NewsDesk - 11 Feb 24 | 150

इंदौर,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के झाबुआ में जनजातीय सम्मेलन में शामिल होने से पहले इंदौर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री मोदी करीब 11 बजे इंदौर पहुंचे। यहां पर वे ट्रांजिट वीजिट पर आए हैं। यहां से विशेष विमान द्वारा वे झाबुआ जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले से गुजरात और राजस्थान के भी आदिवासी वर्ग को जनजातीय कल्याण का विशेष संदेश देने वाले हैं। झाबुआ में वे केंद्र और राज्य सरकार के अनेक प्रोजेक्ट्स का भूमिपूजन और लोकार्पण करने जा रहे हैं। इसे देखते हुए दावा किया गया है कि जनजातीय सम्मेलन के बहाने लोकसभा के लिए आदिवासी समुदाय को साधने का काम किया जा रहा है। एक तरह से प्रधानमंत्री मोदी आज रविवार को झाबुआ से मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव प्रचार का आगाज कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि झाबुआ चूंकि आदिवासी बहुल केंद्र के तौर पर जाना जाता है, अत: इस सेंटर प्वाइंट से मध्य प्रदेश की 6, गुजरात और राजस्थान की 4 सीटों को साधने का कार्य कर रहे हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ आदिवासी बहुल जिला मंडला में लाड़ली बहना योजना की किस्त बांटने पहुंचे थे।

Updates

+