• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Nov 24, 2024

राजनीतिक दल वोट मांगकर हमें शर्मिंदा ना करें, हम सब विकास के मारे हैं, हम तो सिस्टम से हारे हैं....

by NewsDesk - 05 Mar 24 | 231

-परेशान कॉलोनीवासियों ने लगाया मेनगेट पर पोस्टर

इन्दौर : सड़क पानी और ड्रेनेज की समस्या से जूझ रही एक कॉलोनी के मेनगेट पर लगा पोस्टर राजनैतिक हलकों में खलबली मचा खबरों की सुर्खियां बटोर रहा है। यह चर्चित पोस्टर इन्दौर के राऊ विधानसभा क्षेत्र की कालोनी रामजी वाटिका फेस 2 के मेन गेट पर कालोनी वासियों द्वारा लगा दिया गया है। इस पोस्टर पर लिखा है कि.... हम सब विकास के मारे हैं , हम तो सिस्टम से हारे हैं। पोस्टर मे ही नीचे लिखा है कि कृपया सभी राजनीतिक दल वोट मांगकर हमें शर्मिंदा ना करें। बता दें कि इंदौर लोकसभा क्षेत्र के राऊ विधानसभा क्षेत्र की इस कॉलोनी में करीब 500 से अधिक मतदाता निवास करते हैं। उनका कहना है कि उनकी कॉलोनी में नर्मदा लाइन तो अभी तक पहुंची ही नहीं है वहीं कालोनी के रहवासी ड्रेनेज की समस्या से अत्यधिक परेशान है। कॉलोनी में ड्रेनेज पानी का जमावड़ा जहां तहां होता है, जिससे लोग बीमार हो रहे हैं। रहवासियों के अनुसार वे अब तक सरपंच, विधायक, कलेक्टर सहित तमाम जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभागों में शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। सभी जगह शिकायत करने के बाद भी जब समस्या का हल नहीं निकला तो रहवासियों ने कॉलोनी के मेन गेट पर इस तरह पोस्टर लगा पोस्टर में नेताओं से वोट नहीं मांगने की अपील की गई है।

Updates

+