- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Sunday, Nov 24, 2024
by NewsDesk - 26 Apr 24 | 200
गुना: केंद्रीय मंत्री एवं गुना से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया पिछले कई दिनों से पूरे लोक सभा क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीण इलाक़ों में लगातार नुक्कड़-सभाएँ कर रही हैं, जिसमें से पिछले दो दिनों से वे गुना ज़िले में हैं।
गुना के पगारा गाँव में सिंधिया ने क्षेत्र की पहली ड्रोन दीदी, किरन अहिरवार से मुलाक़ात कर उनसे उनकी ड्रोन प्रशिक्षण एवं अनुभवों के बारे में बातचीत की। कृषि में ड्रोन चलाने से होने वाले लाभ एवं
ड्रोन की मुहिम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में कार्यरत केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा की गई। ड्रोन के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु ड्रोन दीदी योजना की शुरुवात हुई है, जिसके तहत सरकार 15,000 महिला स्वयं सहायता समूह को ड्रोन मुहैया करा रही है। उन्होंने कहा, “मुझे भी ड्रोन चलाना सीखना है।”
इसके साथ ही आज वे बमोरी की सिलाई का काम करने वाले एक स्वयं सहायता समूह के कार्यालय भी गयीं, यहाँ उन्होंने बैठक कर सभी महिला कर्मचारियों की समस्याओं को सुना, उनके उत्पादन सैंपल एवं नयी तकनीकों के बारे में उनसे वार्ता की।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24