- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Sunday, Nov 24, 2024
by NewsDesk - 10 Apr 24 | 173
इस नवरात्रि आपका भी वैष्णो देवी जाने का है प्लान,तो इंडियन रेलवे लाया है स्पेशल पैकेज...
नवरात्रि का त्यौहार कल से शुरू हो गया है। हर साल नवरात्रि में बड़ी संख्या में लोग माता के दर्शन के लिए वैष्णो देवी जाते हैं। अगर इस बार नवरात्रि में आपका भी वैष्णो देवी जाने का प्लान है तो इंडियन रेलवे आपके लिए एक स्पेशल पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज में आप वैष्णो माता के दर्शनआसानी से कर सकते हैं। आइए आपको इस पैकेज की डिटेल्स के बारे में बताते हैं-
रेलवे के इस पैकेज का नाम माता वैष्णो देवी है. इसमें आपको माता के दर्शन करने का मौका मिलेगा।
आपको ट्रेन के जरिए सफर करना होगा।
इसमें यात्रियों को थर्ड एसी में ट्रैवल करना होगा
आपको इस पैकेज में Taj Vivanta और इसके समाना होटल में रहने की सुविधा मिलेगी
यह पैकेज 4 दिन का होगा
नई दिल्ली - जम्मू - कटरा - बाणगंगा - कटरा - जम्मू - नई दिल्ली
10395 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से लगेगा किराया
अगर इस पैकेज के खर्च की बात की जाए तो इसमें ट्रिपल ऑक्युपेसी के लिए यात्रियों को 6795 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से खर्च करना होगा. इसके अलावा डबल ऑक्युपेसी के लिए आपको 7855 रुपये प्रति व्यक्ति और सिंगल ऑक्युपेसी के लिए 10395 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से खर्च लगेगा।
बच्चों का होगा किराया 5145 रुपये प्रति चाइल्ड
अगर आपके साथ इस यात्रा में कोई बच्चा जा रहा है तो 5 से 11 साल तक चाइल्ड विद बैड का किराया 6160 रुपये प्रति चाइल्ड होगा और चाइल्ड विदआउट बैड का किराया 5145 रुपये प्रति चाइल्ड होगा।
राजधानी में करना होगा सफर
इस पैकेज में आपको राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 12425 में सफर करना होगा. इस ट्रेन में यात्रियों को ओवरनाइट सफर करना होगा. इसके अलावा थर्ड एसी में सफर करना होगा।
पैकेज में मिलेगा-
इस पैकेज में आपको थर्ड एसी से सफर करने का मौका मिलेगा.
आपको कटरा में 2 रात और 1 दिन ठहराया जाएगा
इसके अलावा आपको होटल से रेलवे स्टेशन तक सफर करने के लिए नॉनएसी कार की सुविधा मिलेगी
रेलवे और होटल की तरफ से फिक्स मेन्यू का खाना सर्व किया जाएगा
माता वैष्णो देवी के साथ ही आप कांड कंडोली मंदिर, रघुनाथ जी मंदिर और बाग-ए-बाहू गार्डन भी घूम सकेंगे।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24