- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Friday, Nov 22, 2024
by NewsDesk - 16 Jul 24 | 89
भोपाल-इंदौर में तेज बारिश; नर्मदा में 2 फीट पानी बढ़ा
खरगोन में नदी में टैंकर बहा, घरों में घुसा पानी
नई दिल्ली। मानसून की बारिश अब परेशानी बढ़ाने लगी है। लगातार हो रही बारिश से मप्र, छग, महाराष्ट्र, यूपी और बिहार की नदियों में तेजी से पानी बढ़ रहा है। इससे बाढ़ के हालात निर्मित हो गए हैं। महाराष्ट्र में तेज बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं। नासिक के अंजनेरी फोर्ट में 10 से ज्यादा पर्यटक सीढिय़ों पर पानी के तेज बहाव में फंस गए। हालांकि, कुछ घंटों के बाद उन्हें वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू किया। इसके अलावा रत्नागिरी और चंद्रपुर में देर रात और सुबह तेज बारिश हुई। इससे इन जिलों में सडक़ों और निचले इलाकों में पानी भर गया। खेड में दीवानखावटी स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मलबे के कारण रेल सेवा बाधित हुई है। कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर चार से पांच घंटे लेट हैं।
मप्र में बारिश के 3 सिस्टम एक्टिव हैं। भोपाल में सोमवार सुबह 5 बजे से रुक-रुककर बारिश हो रही है। इंदौर के कुछ इलाकों में बारिश हुई। खरगोन के सनावद में एक टैंकर बांकुर नदी की बाढ़ में बह गया। बड़वाह में मकान-दुकानों में पानी घुस गया। नर्मदा नदी का वाटर लेवल एक मीटर यानी 1 फीट से ज्यादा बढ़ गया है। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटे में धार, इंदौर, खरगोन, देवास, छिंदवाड़ा में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। गरज-चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है। वहीं, रतलाम, मंदसौर, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, नर्मदापुरम, बालाघाट, मुरैना, श्योपुर, रायसेन के भीमबेटका, खंडवा में आंधी आ सकती है। दोपहर बाद नीमच, बैतूल, पांढुर्णा, नरसिंहपुर, टीकमगढ़ और छतरपुर में भी बारिश की संभावना है।
रतलाम में रुक-रुककर बारिश जारी
रतलाम में दोपहर 12 बजे से कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। सडक़ों पर पानी भरने लगा है। यहां आंधी का भी अलर्ट है।
सीहोर में भी हुई तेज बारिश
सीहोर में भी आज दोपहर में बारिश हुई। यहां 24 घंटे के दौरान 82 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जिले के इछावर में 63 एमएम पानी गिरा।
खरगोन में सनावद-ओंकारेश्वर का संपर्क टूटा
खरगोन की बांकुर नदी में बहा टैंकर बहाव के साथ आगे बढ़ रहा है। भारी बारिश के कारण सनावद से ओंकारेश्वर रोड पर पानी भर गया, जिससे रास्ता बंद हो गया है।
खरगोन के सनावद में कॉलोनियों में बह रहा पानी
खरगोन के सनावद में निचली बस्तियों भरे पानी का बहाव काफी तेज है। यहां सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है।
नर्मदा नदी का बैकवाटर एक मीटर तक बढ़ा
नर्मदापुरम में बारिश से नर्मदा नदी के बैकवाटर में बढ़ोतरी हो रही है। बीते तीन-चार दिन के दौरान करीब एक मीटर तक नर्मदा का बैकवाटर बढ़ा है। एनवीडीए के बुलेटिन के अनुसार सोमवार को राजघाट में बैकवाटर का लेवल 119.35 मीटर रहा जो खतरे के निशान 123.280 मीटर से काफी नीचे है।
मुरैना में चिता को तिरपाल से ढंका
मुरैना में अंतिम संस्कार के दौरान बारिश होने लगी, लोगों ने चिता को पॉलीथिन (तिरपाल) से कवर किया।
खरगोन के बड़वाह में जलभराव
खरगोन के बड़वाह में मौलाना आजाद मार्ग पर पानी भर गया। 24 घंटे में यहां 20 मिमी बारिश दर्ज की गई है। दोपहर कर
खरगोन के बड़वाह में कमर तक पानी भरा
खरगोन के बड़वाह में सोमवार तडक़े शुरू हुई बारिश 11 बजे तक चली। यहां नाले ओवरफ्लो हो गए। सडक़ों पर कमर तक पानी भर गया है। घर-दुकानों में पानी भर गया।
खरगोन की बांकुर नदी में बहा टैंकर
खरगोन में सनावद की बांकुर नदी का जलस्तर बढ़ गया। नदी किनारे खड़ा नगर पालिका का टैंकर नदी में बह गया। सनावद में रविवार रात से रुक-रुककर बारिश हो रही है। यहां कॉलोनियों में भी पानी भर गया है।
इंदौर के कई इलाकों में तेज बारिश
इंदौर में सोमवार को कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है, जबकि कई इलाके सूखे हैं। बारिश के कारण यहां कीचड़ हो गया है।
गंगा खतरे के निशान के करीब
नेपाल से सटे इलाकों में तेज बारिश के कारण गंगा नदी उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ जिलों में खतरे के निशान के करीब बह रही है। उत्तर प्रदेश के 17 जिलों में बाढ़ के हालात हैं। इसकी चपेट में 97 गांव हैं। वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर में बाढ़ से 50 हजार की आबादी पानी में घिरी है। बिहार में गंगा के अलावा घाघरा, गंडक, बागमती, कमला बलान, कोसी, महानंदा और परमान नदी भी खतरे के निशान के करीब हैं।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24