• trending-title
  • भारत देश शरिया कानून से नहीं... ‘यूसीसी’ से चलेगा : अमित शाह
  • Saturday, Apr 27, 2024

वाहन चेकिंग दौरान इंडिका कार से 25 लाख रुपये किये बरामद

by NewsDesk - 29 Mar 24 | 59

एजी ऑफिस पुल के पास क्राइम ब्रांच एवं एफएसटी-16 की संयुक्त टीम द्वारा ...

ग्वालियर। बिना किसी वैध दस्तावेज के तय सीमा से अधिक करेंसी ले जाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस को आदर्श आचार संहिता के चलते कार्वाही करने के लिए निर्देषित किया गया। सीमा से अधिक करेंसी ले जाने वालों के खिलाफ क्राईम ब्रांच व एफएसटी की संयुक्त टीम को लगाया गया।

 

क्राईम ब्रांच व एफएसटी की संयुक्त टीम को 28 मार्च को सीमा से अधिक करेंसी का परिवहन करने वालों की धरपकड़ हेतु वाहन चेकिंग एजी पुल के पास लगाई गई। क्राइम ब्रांच एवं एफएसटी-16 की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एजी ऑफिस पुल के पास से एक इंडिका कार में बैठे व्यक्ति हरीकृष्ण सिंघल पुत्र बाल कृष्ण सिंघल निवासी गंगा माई संतर मुरार एवं मुरारी लाल गुप्ता पुत्र भरोसी लाल गुप्ता निवासी रामकला नगर मुरार के कब्जे से 25 लाख रुपए जप्त किये गये। 

उक्त टीम के द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। चुनाव के दौरान लागू आदर्श आचार संहिता में 50,000/- रुपये से अधिक रकम लाने ले जाने के नियम का उल्लंघन करने पर उक्त रकम को विधिवत जप्त की जाकर इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों को दी गई है।

Updates

+