• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Thursday, Nov 21, 2024

राममय हुआ शहर,अयोध्या धाम पहुंचे भगवान श्री राम

by NewsDesk - 22 Jan 24 | 582

ग्वालियर। अयोध्या में 22 जनवरी सोमवार को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, पर उससे पहले पूरा देश राम की भक्ति में डूब गया हूं। ग्वालियर भी इससे अछूता नहीं रहा है। पूरा शहर राममय हो गया है। ग्वालियर में दीपावली जैसा माहौल है। शहर के मंदिर, बाजार व इमारतों पर रोशनी लगा दी गई है। रामध्वज लहरा रहे हैं। मिट्‌टी के दीप, भगवान राम की चांदी, पीतल व स्टील की मूर्तियों की डिमांड बढ़ गई है।

ग्वालियर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उत्सव पर पूरा शहर रंगबिरंगी रोशनी से नहा गया है। 

 

गली मोहल्ला से लेकर बाजार, सरकारी इमारतें व मंदिर रोशनी से नहाए नजर आ रहे हैं। दाल बाजार में रोशनी देखकर ऐसा लग रहा है मानो दीपावली आ गई हो। चेंबर ऑफ कॉमर्स में 2100 दीप भगवान की प्राण प्रतिष्ठा पर जलाए जाएंगे। इसके लिए चेंबर की महिला सदस्यों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्य आयोजन फालका बाजार स्थित राम मंदिर में होगा। यहां अयोध्या नगरी बनाई गई है। यहां मुख्य समारोह में 22 जनवरी की शाम केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे।

 

 22 जनवरी को लेकर अभूतपूर्व उत्साह अब जबरदस्त उत्साह मे परिवर्तित हो गया है। जनकपुरी से हनुमान गड़ी होते हुए अयोध्या पहुंचने वाली बधाई उपहार यात्रा मार्ग में भारी सजावट शुरू हो गई है, जो कलश यात्रा में चलेगा उसका जल लेने के लिए एक दल पचनदा इटावा से जल लेकर ग्वालियर आ गया है। सोमवार को यहां भगवान राम का अभिषेक इस जल से किया जाएगा। यही कारण हैं कि तैयारियों को आखिरी टच देने के लिए प्रदेश सरकार के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह व प्रद्युम्न सिंह तोमर ने राम मंदिर पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की है। इस मौके पर व्यापारी प्रवीण अग्रवाल, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसएसपी राजेश सिंह चंदेल मौजूद रहे ।

Updates

+