• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Nov 24, 2024

एक बच्चे की कीमत तय की थी 4 से 6 लाख, CBI ने दबोचे 7 तस्कर

by NewsDesk - 07 Apr 24 | 165

नई दिल्ली । केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दिल्ली-एनसीआर में बच्चों की खरीद-बिक्री करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली और सोनीपत में 7 जगहों पर रेड की, जहां से तीन नवजातों को तस्करों से रेस्क्यू किया। इनमें दो लड़के हैं, जिनमें एक डेढ़ दिन और दूसरा 15 दिन का है। एक बच्ची करीब महीनेभर की है। सीबीआई ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 5 महिलाएं शामिल हैं। सीबीआई ने 10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

शिकायत में बताया गया था कि दिल्ली-एनसीआर में एक गैंग बच्चों की तस्करी में शामिल है। वह गरीब माता-पिता और सरोगेट मदर से दो से तीन लाख रुपये में बच्चा खरीदते हैं और फिर चार से छह लाख या इससे भी अधिक कीमत पर जरूरतमंद दंपत्ति को बेच रहे हैं। सीबीआई ने पकड़े गए सभी आरोपियों के मोबाइल फोन, लैपटॉप समेत साढ़े पांच लाख रुपये अन्य गैजेट और दस्तावेज जब्त किए हैं। सूत्रों का कहना है कि बच्चों की तस्करी वाला यह गैंग केवल दिल्ली-एनसीआर में नहीं, बल्कि पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश समेत अन्य राज्यों में भी फैला हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों में दिल्ली की इंदु पवार, पूजा कश्यप, रितु, अंजली, कविता और असलम शामिल हैं, जबकि नीरज सोनीपत का रहने वाला है। नीरज एक अस्पताल में वार्ड बॉय था। इसके साथ इंदु भी काम करती थी। सीबीआई की अभी जांच जारी है, और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

Updates

+