• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Nov 22, 2024

युवाओं का विषय......नीट पर संदन में चर्चा होनी चाहिए : राहुल गांधी , बिरला ने कहा आप विपक्ष के नेता परपंरा का पालन करे

by NewsDesk - 29 Jun 24 | 96

नई दिल्ली । लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा, गुरुवार को सभी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई और उसमें सर्वसम्मति बनी कि शुक्रवार को हमें नीट के विषय पर चर्चा चाहिए। हमें लगा कि सदन में नीट पर चर्चा होनी चाहिए। मैं प्रधानमंत्री से अनुरोध करता हूं कि ये युवाओं का विषय है और इस पर सही तरीके से चर्चा होनी चाहिए और ये सम्मानजनक चर्चा होनी चाहिए... संसद से ये संदेश जाना चाहिए कि भारत सरकार और विपक्ष मिलकर छात्रों की बात कर रहा है।

राहुल गांधी ने भी नीट पर चर्चा कराने की मांग कर सदन में कहा कि नीट पर चर्चा के जरिए वे हिंदुस्तान के विद्यार्थियों को सरकार और विपक्ष की तरफ से संयुक्त संदेश देना चाहते हैं। लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नियमों का हवाला देकर कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान स्थगन प्रस्ताव के नोटिस नहीं लिए जाते। उन्होंने राहुल गांधी से संसदीय व्यवस्था का पालन करने का आग्रह कर कहा कि आप विपक्ष के नेता हैं और इसलिए आप संसदीय व्यवस्था का पालन करें ऐसी अपेक्षा है।

Updates

+