• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Nov 22, 2024

पाकिस्तान में नवाज-बिलावल की गठबंधन सरकार होगी

by NewsDesk - 22 Feb 24 | 221

शाहबाज पीएम, आसिफ अली जरदारी राष्ट्रपति बनेंगे

इस्लामाबाद ।पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए नवाज की पार्टी पीएमएल-एन और बिलावल की पार्टी पीपीपी गठबंधन को तैयार हो गई हैं। मंगलवार देर रात दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की शर्तों पर सहमति बनी।

बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि एक बार फिर शाहबाज शरीफ प्रधानमंत्री होंगे। आसिफ अली जरदारी प्रेसिडेंट पद संभालेंगे। इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी समर्थित उम्मीदवार और सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल केंद्र में सरकार बनाने के लिए संसद में बहुमत हासिल नहीं कर सके। पीपीपी और पीएमएल-एन को सरकार बनाने के लिए बहुमत मिल गया है। अब हम सरकार बना सकते हैं।

पाकिस्तान में 8 फरवरी को चुनाव हुए थे। किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत (134 सीट) नहीं मिला, इसलिए नतीजे आने के 12 दिन बीत जाने के बाद भी पाकिस्तान में किसी की सरकार नहीं बन सकी है।

Updates

+