• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Nov 24, 2024

राजस्व महाअभियान के तहत जिले के गाँव-गाँव में हो रहा है बी-1 का वाचन

by NewsDesk - 17 Jan 24 | 192

कलेक्टर सिंह ने दिए निर्देश राजस्व संबंधी समस्याओं का गंभीरता से करें निराकरण 

ग्वालियर : ग्वालियर जिले में राजस्व महाअभियान के तहत प्रमुखता के साथ गाँव-गाँव में खसरा-बी-1 का वाचन किया जा रहा है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सभी राजस्व अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेखों में इन्द्राज त्रुटियों को ठीक करने के साथ-साथ बी-1 का वाचन भी प्रमुखता से किया जाए।  

 

कलेक्टर सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में मंगलवार को भी भितरवार तहसील के ग्राम सिमिरियाटांका की आदिवासी बस्ती व ग्राम रेंहटी सहित अन्य ग्रामों में राजस्व अमले ने ग्रामीणों के समक्ष बी-1 का वाचन किया। इसी तरह जिले की अन्य तहसीलों के विभिन्न ग्रामों में भी बी-1 का वाचन किया गया। 

 

कलेक्टर सिंह ने निर्देश दिए हैं कि राजस्व महाअभियान के दौरान राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण, नये राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पर दर्ज कराना, नक्शे पर तरमीम, पीएम किसान का सेचुरेशन, समग्र का आधार से ई-केवाईसी और खसरे की समग्र आधार से लिंकिंग सहित आमजन की राजस्व से संबंधित समस्याओं का निराकरण गंभीरता के साथ किया जाए। 

Updates

+