• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Nov 22, 2024

प्रशासन की लापरवाही के कारण हुए युवा के मृत्यु पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया संज्ञान , देर रात फ़ोन करके कलेक्टर को दिया निर्देश

by NewsDesk - 29 Jul 24 | 136

ग्वालियर के सभी निर्माण स्थान पर सुरक्षा नियाम को का पालन हो यह सुनिश्चित करें 

ग्वालियर : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को कल जैसे ही ग्वालियर में तीन स्कूटी सवार लड़कों के 8 फ़ीट गड्ढे में गिरने व एक युवक के मौत की सूचना रात को प्राप्त हुई तो केंद्रीय मंत्री ने तुरंत ग्वालियर के कलेक्टर को फ़ोन करके निर्देश दिए की ग्वालियर ज़िले में जितनी भी जगह निर्माण कार्य चल रहे है सभी जगहों पर सेफ़्टी नियम का पालन हो । सभी निर्माण स्थानों पर लाइट , रेडियम टेप लगाए व क्षेत्र को घेरा भी जाए।

 

केंद्रीय मंत्री राज्य सरकार में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को मृत लड़के परिवार से मिलकर उनका ढाढ़स बांधने के लिए आग्रह किया था ऊर्जा मंत्री ने मृतक शाहिद अफरीदी पुत्र इकबाल उम्र 24 वर्ष गंजी वाला मोहल्ला देव नगर पहुँच परिवार को ढाढ़स बांधा और परिवार के लिए 25000 रुपए सहायता की घोषणा की है एवं दूसरे दुर्घटना से चोटिल लड़के से मुलाक़ात भी की है । 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर के सभी बड़े विकास कार्यों का डैशबोर्ड बनाकर रेगुलर अपडेट भी ले रहे है ।

Updates

+