• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Nov 22, 2024

वार्षिक शिविर-15 में करगिल दिवस के उपलक्ष्य में हुए विभिन्न कार्यक्रम

by NewsDesk - 28 Jul 24 | 89

ग्वालियर : NCC वार्षिक शिविर- 15 एवं इंटर ग्रुप प्रतियोगिता शिविर में करगिल दिवस पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हुए। 

कार्यक्रम अल्टीमेटम बाइक राइड्स ग्रुप के सहयोग से करगिल दिवस के अवसर पर 527 शहीद जवानों को याद में 2 मिनट का मौन रखा गया इसके कैम्प कमांडेन्ट कर्नल आर एस लेहल सेना मेडल ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए करगिल युद्ध के बारे कैडेट्स को बताया। 

ग्वालियर के अल्टीमेट वारियर राइडर्स ने फूलबाग 'ज़ू' पर एकाग्रित होकर ग्रुप मुख्यालय में संचालित एनसीसी वार्षिक शिविर में पहुँच कर ग्रुप कमांडर केडीएस झला एवं कर्नल आर एस लेहल सेना मेडल एवं अल्टीमेटम ग्रुप राइड्स की टीम द्वारा वीरनारियों एवं पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया। 

 

अल्टीमेटम बाइक राइड्स टीम द्वारा ग्रुप कमांडर केडीएस झाला,कर्नल नवदीप कादयान सेना मैडल, कर्नल आर एस लेहल सेना मैडल, लेफ्टिनेंट कर्नल एन्थोनी जॉय,लेफ्टिनेंट कर्नल सारांश निगम,मेजर राजवीर सिंह किरार ,लेफ्टिनेंट मुस्ताक अली,टीओ गजेंद्र जैन को स्म्रति चिन्ह भेंट कर करगिल दिवस पर सम्मानित किया। इसके बाद क्राफ्ट बर्स्ट के फाउंडर सुशांत संघी जी की ओर से ड्राइंग कम्पटीशन का आयोजन किया जिसमें कैडेट्स ने कारगिल विजय दिवस पर ड्राइंग और स्केच भी बनाये| साथ ही कैंप में सबने मिलकर शहीद जवानो के नाम पर पौधे भी लगाए| कैडेट्स को कारगिल युद्ध पर डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई और अल्टीमेट के सभी राइडर्स ने कैडेट्स को ट्रैफिक रूल्स सेफ्टी के बारे में भी बताया| अल्टीमेट वारियर राइडर्स की और से शबनम, पुनीत शर्मा, प्रदीप चतुर्वेदी, संजय, आदित्य सिंह चौहान, अलोक सिंह, विवेक ठाकुर,सोमिल,निक रॉयल एनफील्ड बिग बॉयज से अमन और पुष्पेंदर जी भी शामिल हुए और सभी ने अपना इस कार्यक्रम में अहम योगदान भी दिया|

पेटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी कैडेट्स को प्रमाण पत्र एवं पुरुस्कार वितरण किये गए।

 

इसी क्रम में ग्रुप कमांडर केडीएस झाला ने अपने उदबोधन में कहा कि यह वह दिन है, जब भारतीय सैनिकों ने कारगिल की ऊंची चोटियों पर पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ कर राष्ट्र की रक्षा की थी। कारगिल युद्ध कठिन परिस्थितियों में लड़ा गया था। कड़ाके की ठंड, दुर्गम भूभाग और पाकिस्तानी सेना का मजबूत किला – इन सब चुनौतियों का सामना करते हुए हमारे वीर जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया। उन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया, मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। आज के दिन, हम उन शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने हमें आजादी का सुख दिया। हम उनके परिवारों के प्रति भी अपना संवेदना एवं सम्मान की भावना व्यक्त करते हैं। साथ ही, उन बहादुर सैनिकों को भी सलाम करते हैं जिन्होंने युद्ध में वीरता दिखाई और देश की रक्षा की। 

इस कार्यक्रम के लिए डिप्टी कैम्प कमाडेंट ने अल्टीमेटम बाइक राइड्स ग्रुप का आभार व्यक्त किया और सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया।

Updates

+