• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Tuesday, Dec 03, 2024

मेरी तरह सोचती हैं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस: राष्ट्रपति बाइडेन

by NewsDesk - 04 Sep 24 | 95

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को लेबर डे पर आयोजित अपनी पहली संयुक्त रैली में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की तारीफ की। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस एक सशक्त नेता हैं और संत सरीखा मार्गदर्शन करती हैं। राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि वो मजबूत रीढ़ वाली इंसान हैं और उनके पास संत की तरह एक नैतिक दिशा भी है। इस महिला को पता है कि वह क्या कर रही हैं। मैं आपसे वादा करता हूं, अगर आप कमला हैरिस को राष्ट्रपति के रूप में चुनते हैं तो यकीन मानें अपने भविष्य के लिए आप बेहतरीन शख्सियत का चुनाव करेंगे। कमला भी मेरी ही तरह सोचती हैं कि यूनियन (श्रमिक संघ) इस अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। वह ऐतिहासिक रूप से यूनियन समर्थक राष्ट्रपति होंगी। उन्होंने कहा, यह सच है, हमने बहुत प्रगति की है। कमला और मैं उस प्रगति को और आगे बढ़ाने जा रहे हैं। वह उस पर काम करेंगी, लेकिन मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा और हर संभव मदद करूंगा।

राष्ट्रपति बाइडेन ने राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को श्रम और संघ विरोधी बताया। उन्होंने कहा, डोनाल्ड ट्रंप की वजह से यह सब खतरे में है। वह एक झटके में बहुत कुछ खत्म कर सकते हैं। क्या आपको लगता है कि इस आदमी को आपकी पेंशन की परवाह है? आपको लगता है कि उन्हें इस बात की परवाह है कि आप हर दिन कितना काम करते हैं और यह कितना कठिन है? आपको लगता है कि उन्हें इस बात की परवाह है कि इस अर्थव्यवस्था को बनाने वाले मेहनती लोगों के लिए अच्छी तनख्वाह वाली नौकरियां हों। वहीं, उपराष्ट्रपति हैरिस ने बाइडेन की प्रशंसा करते हुए उन्हें अमेरिका के सबसे परिवर्तनकारी राष्ट्रपतियों में से एक बताया। उन्होंने कहा,150 से अधिक वर्षों से श्रमिक भाइयों और बहनों ने उचित वेतन, बेहतर लाभ और सुरक्षित कामकाजी परिस्थितियों के लिए लड़ाई का नेतृत्व करने में मदद की है और हमारे देश के हर व्यक्ति को इस काम से लाभ हुआ है।

Updates

+