• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 04, 2024

पार्किंसन विशेषज्ञ को लेकर व्हाइट हाउस और पत्रकारों में बहसबाजी

by NewsDesk - 11 Jul 24 | 99

वाशिंगटन। अमेरिका के व्हाइट हाउस के कर्मचारियों की पार्किंसन के एक विशेषज्ञ के दौरे को लेकर पत्रकारों से बहस हो गई। व्हाइट हाउस में आने वालों के रिकॉर्ड से पता चलता है कि पार्किंसन विशेषज्ञ डॉ. केविन कैनार्ड ने आठ महीनों में आठ बार व्हाइट हाउस आए। पत्रकार यह जानना चाहते थे कि क्या राष्ट्रपति जो बाइडन को पार्किंसन विशेषज्ञ ने देखा था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन ज्यां-पियरे ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप मुझ पर कितना दबाव डालते हैं। मैं किसी नाम की पुष्टि नहीं करने जा रही हूं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता यह रिकॉर्ड में है या नहीं। मैं आपके साथ जो साझा कर सकती हूं वह यह है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपनी शारीरिक जांच के लिए तीन बार न्यूरोलॉजिस्ट से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि फरवरी में राष्ट्रपति की किसी भी रिपोर्ट में कोई भी खराबी नहीं मिली जो किसी भी स्ट्रोक, मल्टीपल स्क्लेरोसिस, पार्किंसन से संबंधित हो।

Updates

+