• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Nov 23, 2024

AI से बनी इनफ्लूएंसर ने मचाई धूम, प्रस्तुत करेगी रिएलिटी शो

by NewsDesk - 04 Apr 24 | 172

-लग रहा एआई से नौकरियां गंवाने का डर

मैड्रिड । स्पेन के एक टीवी शो में एल्बा रेनाई नाम की एक आकर्षक डिजिटल इन्फ्लूएंसर को लोकप्रिय रियलिटी शो सर्वाइवर के स्पेनी संस्करण के खास हिस्से का प्रस्तुतकर्ता बनाया जा रहा है। यह लोकप्रिय इन्फ्लूएंसर वास्तव में कोई इंसान नहीं है, बल्कि आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस से तैयार की गई है। इससे लोगों लगने लगा है कि एआई लोगों की नौकरी खाने वाला है।

एल्बा को पिछले साल के अंत में टेलीविजन की बड़ी कंपनी मीडियासेट स्पेन के उपक्रम “बी अ लायन” ने बनाया था। हाल ही में उसकी लोकप्रियता बहुत ही अधिक बढ़ गई है और वह इंटरनेट सेलिब्रिटी बन गई है। पूरी तरह से इंसान दिखाई देने वाली इस इंफ्लूएंसर को एक ऐसे अवतार के तौर पर बनाया गया है जो ज्यादा से ज्यादा लोगों को आकर्षित कर सके। प्रयोग पूरी तरह से सफल रहा है और एल्बा के एक हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया मंच पर एल्बा ने ऐलान किया कि वह स्पेनिश टीवी पर आर रही है। कुछ ही सेकेंड का उसका यह वीडियो वायरल होते देर ना लगी। इस क्लिप में लोगों ने हर तरह की प्रतिक्रियाएं दी। इनमें कई लोग ऐसे भी थे जो नहीं जानते हैं कि एल्बा वास्तविक इंसान नहीं है। वहीं कई लोगों ने इस बात पर चिंता जताई कि एक डिजिटल अवतार इंसानी नौकरियों को खा जाएगा।

एशिया में कई देश इस तरह के न्यूज एंकरों के साथ ऐसे प्रयोग कर रहे हैं। दूसरी तरफ “बी अ लायन” ने फैंस को आश्वस्त किया है कि एल्बा किसी की नौकरी के पीछे नहीं है। कंपनी के ब्राडेड कंटेट एंड एक्सपीरियंस के निदेशक लुइस मोविला का कहना है कि मानवीय हुनर बदला नहीं जा सकता है और कंपनी का ऐसा करने का कोई इरादा नहीं है। मोविला ने कहा कि एल्बा किसी की नौकरी छीनने नहीं आई है। वास्तव में वह ज्यादा रोजगार पैदा करने के मदद कर रही है। उसके काम के पीछे बहुत से लोग लगे हैं।

Updates

+