- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Saturday, Nov 23, 2024
by NewsDesk - 08 May 24 | 142
-स्मृति ईरानी ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी के बयान पर किया पलटवार
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन द्वारा एक्स पर किए पोस्ट में राहुल गांधी की तारीफ करने को लेकर हमला बोला है। ईरानी ने एक चुनावी रैली में कहा कि अमेठी में अब एके 203 राइफलों की फैक्ट्री है, जिसका इस्तेमाल सीमा पर पाकिस्तानी आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि फवाद चौधरी को पाकिस्तान की चिंता करनी चाहिए, न कि अमेठी की। केंद्रीय मंत्री ने रैली में कहा कि अभी तक मैं एक कांग्रेस नेता से लड़ रही थी, लेकिन अब एक पाकिस्तानी नेता ने कहा है कि स्मृति ईरानी को हराना चाहिए। चौधरी का जिक्र करते हुए ईरानी ने कहा कि आप पाकिस्तान को तो संभाल नहीं पा रहे है और अमेठी की चिंता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर मेरी आवाज पाकिस्तान के नेता तक पहुंचती है तो मैं कहना चाहती हूं कि यह वही अमेठी है, जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने एके 203 राइफल की फैक्ट्री लगाई है, जिसका इस्तेमाल सीमा पर आतंकियों को मारने के लिए किया जा रहा है।
ईरानी ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने अभी तक पूर्व पाकिस्तानी मंत्री के पोस्ट की निंदा नहीं की है और पाकिस्तान के साथ उनके संबंधों पर सवाल उठाया है। ईरानी ने कहा कि मैं आपसे पूछना चाहती हूं राहुल गांधी जी, पाकिस्तान के साथ आपका क्या रिश्ता है? उन्होंने कहा कि देश में आम चुनाव चल रहे हैं और समर्थन मिल रहा है आपके विदेश में जिसका मोटे तौर पर मतलब है कि देश में चुनाव हो रहे हैं लेकिन आप विदेशी धरती से समर्थन हासिल कर रहे हैं।
बता दे कि 1 मई को, चौधरी फवाद हुसैन ने राहुल गांधी का एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते दिख रहे थे। वीडियो में, राहुल गांधी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित लोगों को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए भी सुना जा सकता है। 4 मई को फिर चौधरी ने एक्स पोस्ट में राहुल गांधी की तारीफ की। इस बार उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर धन पुनर्वितरण सर्वेक्षण कराने के वादे पर। उन्होंने राहुल गांधी की तुलना भारत के पहले प्रधान मंत्री जवाहरलाल नेहरू से की और कहा कि दोनों समाजवादी।
बता दें कि स्मृति ईरानी जहां अमेठी से दोबारा चुनाव लड़ रही हैं, वहीं राहुल गांधी रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टी ने 3 मई को एक बयान में कहा, गांधी परिवार के करीबी सहयोगी किशोरी लाल शर्मा को अमेठी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा गया है।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24