- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Saturday, Nov 23, 2024
by NewsDesk - 03 Jan 24 | 275
13219 हितग्राहियों को मिला शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ...
ग्वालियर। केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर हम स्वयं जरूरतमंद, गरीब, शोषित एवं पीड़ित लोगों के बीच पहुंच रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य हर गरीब व जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए आयोजित इन शिविरों के माध्यम से हम जन जन तक पहुंचकर उन्हें योजनाओं का लाभ प्रदान कर रहे हैं। हमारे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगातार गरीबों और समाज के प्रत्येक वर्ग के विकास के लिए चिंता कर रहे हैं। उक्ताशय के विचार सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन कल्याण एवं उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित शिविर में व्यक्त किए। शिविर में सभापति मनोज सिंह तोमर, पूर्व सभापति राकेश माहौर, पार्षद राजाबेटी माहौर, भगवान सिंह, पूर्व पार्षद सुधीर गुप्ता, अलवेल घुरैया, जिला प्रभारी कैंप सुघर सिंह पवैया सहित क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभापति मनोज सिंह तोमर ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए अनेक योजनायें बनाई गई हैं। इनका लाभ सभी वर्गों तक पहुंचे इसके लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा विशेष रूप से तैयार किए गए रथों के माध्यम से योजनाओं के बारे में आमजन को बताया जा रहा है। भारत विकसित संकल्प यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर पीएम स्व निधि, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना, पीएम मुद्रा लोन, पीएम विश्वकर्मा योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, पीएम उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम जन औषधि जन योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना एवं खेलो इंडिया के तहत हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किया गया।
शिविर के नोडल अधिकारी क्षेत्र क्रमांक 17 ने बताया कि नगर निगम ग्वालियर के क्षेत्रीय कार्यालय 17 के अंतर्गत वार्ड 38 व 39 के हीराभूमिया चौराहा गोल पहाडिया में आयोजित हितग्राही शिविर के दौरान 13219 हितग्राहियों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। जिसमें 7127 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण, 80 उज्जवला, 1032 आयुष्मान कार्ड, 105 पीएम स्वनिधि योजना, आधार अपडेशन 128 का लाभ लिया। भारत विकसित संकल्प यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर पीएम स्व निधि, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना, पीएम मुद्रा लोन, पीएम विश्वकर्मा योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, पीएम उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम जन औषधि जन योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना एवं खेलो इंडिया के तहत हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान किया गया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा में शिविर के दौरान लगाए गए कैंप में स्वास्थ्य शिविर में आमजन के साथ ही सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा का वितरण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में आंखो की जांच, बीपी, सुगर सहित कई जांचे की गई। इसके साथ ही शिविर में आये हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको दवाओं का वितरण भी किया गया। भारत विकसित संकल्प यात्रा के द्वारा आज इन स्थानों पर कैंप आयोजित किए जाएगें। जिसमें दिनांक 03 जनवरी 2024 को वार्ड 40 व 49 के लिए क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 18 गोरखी पानी की टंकी में कैंप आयोजित किए जाएगें। इसके साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय 11 के अतंर्गत रविदास आश्रम पर भी शिविर का आयोजन किया जाएगा।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24