• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Nov 23, 2024

बृजभूषण के बेटे को टिकट देना बीजेपी की मजबूरी या जरूरी

by NewsDesk - 04 May 24 | 143

कैसरगंज सीट को लेकर बीजेपी की तरफ से आधिकारिक पटाक्षेप हो गया है. मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के छोटे बेटे और यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष करणभूषण को टिकट दे दिया गया है. लेकिन ये समझना जरूरी है कि आखिर बीजेपी क्यों बृजभूषण के परिवार से आगे नहीं बढ़ पाई.उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से बृजभूषण शरण सिंह का टिकट उनके परिवार के ही सदस्य को दिया गया है. बीजेपी ने आधिकारिक ऐलान भी कर दिया है।

 

हालांकि इससे पहले ही बृजभूषण के परिवार की तरफ से इसकी पुष्टि हो गई है कि कैसरगंज से करणभूषण ही प्रत्याशी होंगे. इसका मतलब यह हुआ कि बीजेपी बृजभूषण के साये से बाहर नहीं निकल पाई. इसके कारणों के तह में जाएंगे. करणभूषण इस समय यूपी कुश्ती संघ की अध्यक्ष हैं और वे यूपी कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. 34 साल के करणभूषण डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी हैं और ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट पढ़ चुके हैं।

असल में कैसरगंज वैसे तो कहने को बहराइच जिले की एक विधानसभा का नाम है. लेकिन कैसरगंज लोकसभा सीट का पूरा ताना-बाना गोंडा जिले में ही है. इस लोकसभा सीट में पांच विधानसभाएं हैं. गोंडा की तीन और बहराइच की दो विधानभाएं शामिल हैं. गोंडा की तरबगंज, नवाबगंज और करनैलगंज जबकि बहराइच की कैसरगंज और पयागपुर विधानसभा इसमें शामिल है. बृजभूषण और उनका परिवार खुद नवाबगंज से आते हैं, यहीं पर उनका पैतृक निवास विश्नोहरपुर गांव में है.

दबदबा सिर्फ कैसरगंज तक ही सीमित नहीं 

बृजभूषण शरण सिंह का दबदबा सिर्फ इन पांच विधानसभाओं और कैसरगंज लोकसभा सीट तक ही सीमित नहीं है. गोंडा लोकसभा सीट से भी वे सांसद रह चुके हैं. उनके बड़े बेटे प्रतीक भूषण गोंडा सदर विधानसभा से विधायक हैं. इधर गोंडा से सटे अयोध्या में ही बृजभूषण ने राजनीति का ककहरा सीखा है. राम मंदिर आंदोलन में सबसे बड़े स्थानीय नेता के रूप में उभरे बृजभूषण ने उसी समय अपना नाम आस-पास के जिलों में चर्चा में ला दिया था. तभी से लेकर अब तक करीब तीन दशक के बाद भी क्षेत्र में उनका बोलबाला बना हुआ है।

2009 में बृजभूषण सपा से लड़े और जीत गए

पिछले कुछ समय से जब बृजभूषण गलत कारणों से चर्चा में रहे तो यही चर्चा रही कि अगर बीजेपी ने उनका टिकट काटा तो वे समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसा एक बार हुआ भी है जब 2009 में बृजभूषण सपा से लड़े और जीत गए. यहां तक कि इसी आस में सपा ने इस बार टिकट का भी ऐलान कैसरगंज से नहीं किया था. अगर ऐसा होता तो बीजेपी के लिए इस सीट पर मुश्किल खड़ी हो सकती थी. सिर्फ कैसरगंज सीट पर ही नहीं बल्कि आसपास की सीट भी बीजेपी के लिए दिक्कत पैदा कर सकती थी. यह एक बड़ा कारण था कि बीजेपी को उनके बेटे को टिकट देना पड़ गया है।

करणभूषण सिंह इस समय यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं और बेदाग़ छवि के माने जाते हैं

उधर करणभूषण सिंह इस समय यूपी कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं और बेदाग़ छवि के माने जाते हैं. आसपास के इलाकों में उनके परिवार का दबदबा बरकरार है. वे खुद पिछले काफी समय से अपने पिता और भाई के साथ रैलियों और सभाओं में देखे जाते रहे हैं. ऐसे में बीजेपी ने उन पर दांव लगा दिया है. अब देखना होगा कि कैसरगंज सीट से उनके सामने इंडिया गठबंधन किसको चुनाव मैदान में उतार सकती है.

 

एक और बड़ा कारण यह भी है कि कैसरगंज सीट पर बड़े कद का कोई नेता ही नहीं मौजूद है

 

बीजेपी के लिए बृजभूषण पर ही निर्भर रहने का एक और बड़ा कारण यह भी है कि कैसरगंज सीट पर बड़े कद का कोई नेता ही नहीं मौजूद है जो बृजभूषण की टक्कर ले सकता है. जिन दो नामों की चर्चा चल रही थी उनमें तरबगंज विधानसभा के विधायक प्रेम नारायण पांडेय और दूसरे करनैलगंज विधानसभा सीट से विधायक अजय सिंह का नाम शामिल है. ये दोनों बीजेपी के विधायक हैं और बृजभूषण के ही खास माने जाते हैं. ऐसे में इन दोनों ने बहुत इच्छा नहीं जताई थी. ऐसे में बीजेपी ने बृजभूषण के बेटे को टिकट दे दिया.

Updates

+