• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Nov 23, 2024

इजराइल ने अल-जजीरा को हमास का मुखपत्र बताकर देश छोड़ने को कहा

by NewsDesk - 07 May 24 | 142

तेलअवीव । इजराइल ने कतर के स्वामित्व वाले प्रसारक ‘अल जजीरा’ के देश में स्थित कार्यालयों को बंद करने का आदेश दिया। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार ने आदेश उस वक्त दिया है, जब कतर गाजा में युद्ध को लेकर इजराइल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौते में मदद कर रहा है। इजराइल के आदेश के तहत प्रसारण उपकरणों को जब्त किया जाएगा, चैनल की रिपोर्ट के प्रसारण को रोका जाएगा और उसकी वेबसाइट को अवरुद्ध किया जाएगा। माना जाता है कि यह पहली बार है जब इजराइल ने किसी विदेशी समाचार संस्थान के कामकाज को रोक दिया है।

‘अल जजीरा’ हमास के इजराइल पर हमले के बाद से लगातार युद्ध की खबरें प्रसारित करता रहा है। युद्ध में हताहतों की जमीनी रिपोर्टिंग सहित, अल जजीरा’ की अरबी शाखा अक्सर हमास और क्षेत्र के अन्य आतंकवादी समूहों के वीडियो बयान जारी करती है, इसकी नेतन्याहू सरकार ने काफी आलोचना की है। नेतन्याहू ने कहा, अल जजीरा के पत्रकारों ने इजराइल की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाया और सैनिकों के खिलाफ भड़काया। अब हमारे देश से हमास के मुखपत्र को बाहर करने का समय आ गया है।’’

‘उधर अल जजीरा’ ने कहा कि वह ‘‘अपने अधिकारों और पत्रकारों, साथ ही जनता के सूचना के अधिकार की रक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय कानूनी संस्थाओं के माध्यम से सभी उपलब्ध कानूनी उपाय का सहारा लेगा। अल जजीरा’ ने कहा, इजराइल द्वारा स्वतंत्र प्रेस का लगातार दमन, अंतरराष्ट्रीय और मानवीय कानून का उल्लंघन है।

गाजा में युद्ध की शुरुआत के बाद से 140 से अधिक फलस्तीनी पत्रकारों के जान गंवाने का जिक्र करते हुए बयान में कहा गया कि यह आदेश ‘अल जजीरा’ को युद्ध कवर करने की अपनी प्रतिबद्धता से नहीं रोक सकेगा। इजराइल की मीडिया ने कहा कि सरकार के फैसले के अनुसार चैनल को देश में 45 दिन के लिए संचालन से रोक दिया जाएगा। इजराइल की सरकार पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई करती रही है, लेकिन विदेशी मीडिया संस्थानों के कामकाज में दखल नहीं देती। हालांकि पिछले महीने बनाए गए एक कानून में इसमें बदलाव किया गया।

आदेश के कुछ ही घंटों बाद इजराइल के मुख्य केबल प्रदाता ने ‘अल जजीरा’ का प्रसारण बंद कर दिया। ‘अल जजीरा’ का मुख्यालय कतर की राजधानी दोहा में है। इस फैसले से कतर के साथ इजराइल का तनाव बढ़ने का खतरा है। यह फैसला उस वक्त हुआ है, जब कतर सरकार मिस्र और अमेरिका के साथ गाजा में युद्ध रोकने के लिए मध्यस्थता प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

Updates

+