कुलपति का नाम कुलगुरु करने पर कांग्रेस ने शुरू की राजनीति, भगवाकरण करने का आरोप लगाया
by NewsDesk -
08 Sep 21 | 245
रिपोर्ट.... सचिन बहरानी
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन सिंह यादव द्वारा इंदौर प्रवास के दौरान दिए गए एक सुझाव में अब कांग्रेस अवसर तलाशने लगी है. नतीजा बुधवार कुछ कांग्रेस जनों ने विश्वविद्यालय के कुलपति से मुलाकात करते हुए कुलपति कक्ष का नाम सावित्रीबाई फुले और रजिस्टर कक्ष का भगवान परशुराम कक्ष रखने की बात कही. साथ ही कांग्रेस जनों ने महाविद्यालय में भगवाकरण करने का आरोप भी लगाया...
उच्च शिक्षा मंत्री के कुलपति के नाम को बदलकर कुलगुरू रखने वाले बयान पर कांग्रेस अब बखेड़ा खड़ा करना चाहती है और इसी के चलते इंदौर शहर कांग्रेस के विवेक खंडेलवाल अपने साथियों के साथ विश्वविद्यालय कुलपति के पास जा पहुंचे हाथों में पोस्टर लिए पहले तो कुलपति से उनके कक्ष का नाम बदलने की गुहार करने लगे और फिर पोस्टर कुलपति को देते हुए कुलपति कक्ष का नाम देश की पहली महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले के नाम पर रखने की बात कही बात यहीं खत्म नहीं होती विवेक खंडेलवाल और उनके साथी ये भी चाहते हैं कि रजिस्टार कार्यालय का नाम भी बदलकर भगवान परशुराम कक्ष कर दिया जाए...जाते जाते कुलपति प्रोफेसर रेनू जैन को लाए हुए पोस्टर कांग्रेसियों ने दिए और कही गई बात पर सोचने का मौका दिया... कुलपति से मिलने पहुँचे कोंग्रेसियो ने नाम बदलने को लेकर विश्व विद्यालय का भगवाकरण करने का आरोप भी लगाया... कांग्रेसियों के आने को लेकर प्रोफेसर रेनू जैन ने नाम के बदले जाने को लेकर आत्मीयता और सुकून वाला नाम बताया लेकिन अपनी बात के आखिर में यदि नाम बदलने में किसी तरह का कोई खास परेशानी आती है तो इसे स्थगित किया जाए यह बात भी मीडिया से कही...