• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Nov 23, 2024

सागर : तीसरे चरण की वोटिंग से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक निर्मला सप्रे बीजेपी में शामिल

by NewsDesk - 05 May 24 | 156

सागर : सागर लोकसभा सीट पर 7 मई को वोटिंग होने जा रही है, मगर ऐन मौके पर कांग्रेस को बड़ा झटका लग गया है. रविवार को वोटिंग से 2 दिन पहले कांग्रेस महिला विधायक निर्मला सप्रे कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हो गईं।सप्रे बीना से विधायक हैं और पहली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंची थी. यही नहीं निर्मला सप्रे सागर जिले में एकमात्र कांग्रेस की एक मात्र विधायक थीं।चुनाव से ठीक पहले पार्टी में इस फूट को बड़े झटके के रूप में देखा रहा है। कांग्रेस नेता रामनिवास रावत और कमलेश शाह पहले ही हो भाजपा में शामिल हो चुके हैं।

BJP में शामिल होने के बाद क्या बोली सप्रे?

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुई निर्मला सप्रे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि "मैंने जो जनता से वादे किए थे। वो विपक्ष में रहकर पूरे नहीं हो पा रहे थे. इसके अलावा सीएम मोहन यादव के एजेंडे से प्रभावित होकर आज बीजेपी ज्वाइन की है"। सप्रे आगे कहती हैं "इसके साथ ही बीजेपी ज्वाइन करने के पीछे का सबसे बड़ा कारण पीएम मोदी हैं. उन्हीं से प्रभावित होकर आज ये फैसला लिया है"।

Updates

+