• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Nov 23, 2024

अब यूपी में बमबाजी नहीं, हर-हर बम होगा: सीएम योगी

by NewsDesk - 07 Apr 24 | 182

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के समय कांवड़ यात्रा नहीं कर्फ्यू होता था। इनके समय में गुंडे जगह-जगह बम विस्फोट करते थे। गली-गली बमबाजी करते थे। अब यूपी में बमबाजी नहीं हर-हर बम होगा। बदायूं में सपा-कांग्रेस गठबंधन पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि ये लोग यूपी को बदनाम करते थे और इन्होंने पहचान का संकट खड़ा कर दिया था। अराजकता फैलाते थे। उन्होंने कहा कि यूपी में अब कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है क्योंकि अपराधी और माफिया ध्वस्त हैं।

हमने इनको पस्त किया है तो यूपी में बेटी और व्यापारियों के साथ-साथ पूरा प्रदेश दंगा से मुक्त हो गया है। जो कार्य कभी नहीं हो पाया था। मोदी जी के 10 वर्ष के कार्यकाल में जमीनी धरातल पर होते हुए देखा है। नए भारत के दर्शन हम कर रहे हैं। एक ऐसा भारत जिसमें सुरक्षा है तो समृद्धि भी है। जिसमें नौजवान के लिए आजीविका है तो आमजन की आस्था के लिए सम्मान भी है। जहां पर कर्फ्यू तो पूरी तरह बंद हुआ है। अब कांवड़ यात्रा धूमधाम से ले जाने के लिए तैयारी भी चल रही है। उत्तर प्रदेश और देश आज अपनी विरासत और विकास की एक नई यात्रा के साथ आगे बढ़ रहा है। याद रखना कि विरासत को विस्मृत करके कोई देश एक लंबी यात्रा नहीं कर सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये चुनाव माफिया राज बनाम कानून के राज है। सपा कांग्रेस और बसपा के लोग आएंगे तो ये माफिया राज भी साथ लेकर आएंगे। बीजेपी कानून के राज में विश्वास करती है। कानून के राज को स्थापित करने में विश्वास करती है और उसको प्रभावी ढंग से लागू करती है। ये चुनाव भ्रष्टाचार बनाम जीरो टॉलरेंस पर चुनाव हो रहा है।

Updates

+