• trending-title
  • ग्वालियर में ‘चंदू चैंपियन’ का ट्रेलर रिलीज ; देशभक्ति से भरपूर होगी फिल्म
  • Sunday, May 19, 2024

राहुल गांधी आज मप्र में करेंगे चुनाव प्रचार की शुरुआत ; कांग्रेस के मंच पर भाजपा उम्मीदवार की तस्वीर

by NewsDesk - 08 Apr 24 | 76

कांग्रेस के मंच लगा भाजपा प्रत्याशी कुलस्ते का फोटो

भोपाल । मध्य प्रदेश में अखिल भारतीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करने जा रहे हैं। मंडला लोकसभा सीट के अंतर्गत सिवनी जिले के धनोरा में तथा शहडोल में आज राहुल गांधी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसी बीच मंडला के धनौरा में मंच पर रविवार को भाजपा प्रत्याशी का फ्लेक्स लगा दिया गया। इस फ्लेक्स में कांग्रेस नेताओं के साथ केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते का फोटो था। इसका वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस नेता हरकत में आए। उन्होंने फग्गन सिंह के फोटो को ढंक दिया। फिर उसी जगह कांग्रेस विधायक रजनीश हरवंश सिंह का फोटो लगाया। फ्लेक्स में हुई इस गलती को लेकर कोई भी कांग्रेसी नेता कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आदिवासी सीटों पर कांग्रेस की स्थिति अन्य सीटों की तुलना में अच्छी रही है। एसटी के लिए आरक्षित 47 सीटों में कांग्रेस 22 सीटों पर जीती थी। ऐसे में लोकसभा चुनाव में भी पार्टी को आदिवासी बहुल सीटों से उम्मीद है। दोनों सीटें पहले चरण के चुनाव में शामिल हैं, जहां 19 अप्रैल को मतदान होना है। विधानसभा चुनाव के पहले भी राहुल शहडोल जिले में ब्योहारी गए थे। उल्‍लेखनीय है कि मंडला लोकसभा सीट से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम और शहडोल लोकसभा सीट से विधायक फुंदेलाल सिंह मार्कों चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल गांधी के साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव समेत कांग्रेस के कई पदाधिकारी और नेता मौजूद रहेंगे।

Updates

+