• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Nov 23, 2024

ईरान को कब और कैसे जवाब देना है ये हम तय करेंगे: पीएम नेतन्याहू

by NewsDesk - 18 Apr 24 | 180

यरुशलम । इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने करीबी सहयोगी देशों की ओर से संयम बरतने की अपील को खारिज करते हुए कहा कि उनका देश यह तय करेगा कि इस सप्ताह की शुरुआत में ईरान के बड़े हवाई हमले का जवाब कैसे दिया जाए। इजराइल ने ईरान के अभूतपूर्व हमले का जवाब देने का संकल्प लिया, लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया कि यह जवाब कब और कैसे दिया जाएगा। पिछले साल अक्टूबर में गाजा पट्टी पर शासन कर रहे हमास के लड़ाकों ने इजराइल पर हमला कर करीब 1200 लोगों की हत्या कर दी थी और कई लोगों को बंधक बना लिया था। इसके जवाब में इजराइल ने सैन्य अभियान शुरू किया जो अब भी जारी है और इसके और विकराल रूप लेने की आशंका पैदा हो गई है।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपनी कैबिनेट की बैठक में कहा, ‘मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हम अपने निर्णय स्वयं लेंगे। इजराइल अपनी रक्षा के लिए जो भी आवश्यक होगा वह करेगा।’ उल्लेखनीय है कि हमले के बाद से इजराइल के सहयोगी उससे आग्रह कर रहे हैं कि वह ऐसी किसी भी प्रतिक्रिया से दूर रहे जो संघर्ष को और बढ़ा सकती है। ब्रिटेन और जर्मनी के विदेश मंत्रियों ने भी यही अपील बुधवार को अपनी-अपनी इजराइल यात्रा के दौरान दोहराई। रिपोर्ट के अनुसार, ईरान ने इजरायल पर 185 ड्रोन से हमला किया। इसके अलावा 110 जमीन से जमीन पर मार करने वाली और 36 क्रूज मिसाइलें भी दागी गईं। इससे इजरायली क्षेत्र का आसमान पट गया। मीडिया में आए वीडियो को देखने पर ऐसा लग रहा है मानो आतिशबाजी चल रही हो। रिपोर्ट के मुताबिक, ज्‍यादातर मिसाइलें और ड्रोन ईरान से ही छोड़ गया, जबकि कुछ मिसाइलें इराक और यमन से भी दागी गई हैं। ईरानी हमले की सूचना मिलते ही पश्चिमी देश इजरायल की रक्षा के लिए सामने आ गए। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने बताया कि ईरान की तरफ से दागी गईं तकरीबन सभी मिसाइलों और ड्रोन को निष्क्रिय कर दिया गया।

ईरान ने पहली बार खुले तौर पर इजरायल पर हमला कर दिया। ईरान ने सैकड़ों ड्रोन और मिसाइल से इजरायल पर हमला कर दिया। हालांकि, इजरायल और उसके सहयोगी देशों ने 300 से ज्‍यादा ड्रोन और मिसाइल्‍स को निष्क्रिय कर दिया। इजरायल की जवाबी कार्रवाई और टकराव बढ़ने की आशंका के बीच अमेरिका समेत विश्‍व के तमाम देशों ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू से संयम बरतने की अपील की है, लेकिन उन्‍होंने इसे सिरे से खारिज कर दिया है। उन्‍होंने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि जो जरूरी होगा वह अवश्‍य करेंगे।

Updates

+