• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

जापान के होन्शू तट पर 5.5 तीव्रता का भूकंप

by NewsDesk - 07 Apr 24 | 175

टोक्यो । जापान के होंशू द्वीप के पूर्वी तट पर शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। महसूस किए गए भूकंप की 5.5 तीव्रता थी। भूकंप का केंद्र 38.3 किलोमीटर की गहराई में, 40.93 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 143.30 डिग्री पूर्वी देशांतर पर रहा।भूकंप में किसी के हताहत होने या जानमाल के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है।

Updates

+