- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Sunday, Dec 22, 2024
by NewsDesk - 28 Sep 24 | 154
मुंबई । बीती 16 जुलाई को प्यारी सी बेटी का जन्म होने के बाद एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने डॉटर्स डे पर अपने मैटरनिटी फोटोशूट की कई तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उन्होंने अपनी गर्भावस्था के नौवें महीने का जश्न मनाया। ऋचा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों में गोल्डन साड़ी पहन रखी है, जिसे उन्होंने इस तरह लपेटा है कि उनका बेबी बंप और क्लीवेज साफ नजर आ रहे हैं। खास बात यह है कि उनके बेबी बंप और छाती पर ब्लैक डिजाइन बना हुआ है, जो तस्वीरों में ध्यान आकर्षित कर रहा है। ऋचा का ये कातिलाना अंदाज और पोज़ फैंस को बहुत पसंद आया, लेकिन कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया। इन तस्वीरों के साथ ऋचा ने कैप्शन में माया एंजेलो के एक उद्धरण को साझा किया, जिसमें उन्होंने अपनी मां के प्यार और अपने बच्चे के लिए भावनाओं का इजहार किया। उन्होंने लिखा, मेरी मां ने मेरे चारों ओर अपना सुरक्षात्मक प्यार बरसाया... यह तस्वीरें मेरी गर्भावस्था के 9वें महीने में हर्ष फोटोग्राफर द्वारा ली गई थीं। बेटी को डॉटर्स डे की बधाई देते हुए उन्होंने लिखा, हैप्पी डॉटर्स डे मेरी बेटी। हम एक दिन इन तस्वीरों को एक साथ देखेंगे, जहां आपने अंदर पोज दिया था और मैं खुशी से झूम रही थी... हालांकि, जहां एक तरफ उनके फैंस ने इस पोस्ट को खूब लाइक किया, वहीं दूसरी तरफ कुछ ट्रोलर्स ने उन्हें नकारात्मक टिप्पणियों का निशाना बनाया।
एक ट्रोलर ने लिखा, आपने तो नुमाइश लगा दी है, जबकि दूसरे ने कहा, फोटोशूट के नाम पर कुछ भी किया जा रहा है। ट्रोलिंग के बाद ऋचा ने अपने कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया है। ऋचा चड्ढा की यह स्थिति दर्शाती है कि सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को न केवल प्यार मिलता है, बल्कि आलोचना का भी सामना करना पड़ता है। फिर भी, ऋचा ने अपनी बेटी और मातृत्व का जश्न मनाने का फैसला किया है, जो उनकी खुशी और गर्व का प्रतीक है। बता दें कि एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा हाल ही में पति अली फजल के पहले बच्चे की मां बनीं, और उन्होंने अपने नन्हे मेहमान का स्वागत बेहद खुशी के साथ किया है।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24