- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Monday, Dec 23, 2024
by NewsDesk - 07 Jul 24 | 167
कुलगाम । जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 6 आतंकियों को जहां ढेर कर दिया है वहीं दो जवान भी शहीद हो गए हैं। इससे पहले कल शनिवार को सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया था।
जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ रविवार को भी जारी है। इसी बीच सुरक्षा बलों ने दो और आतंकी को ढेर कर दिया है। आशंका जाहिर की गई है कि अभी और आंतकी छिपे हो सकते हैं। इसके चलते कुलगाम के दो इलाकों में सुरक्षा बल आतंकियों की तलाश कर रहा है। ड्रोन से सुरक्षाबल इन इलाकों पर नजर बनाए हुए हैं। यहां बतलाते चलें कि इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान भी शहीद हुए हैं।
खबर है कि राजौरी के मंजाकोटे में आर्मी कैंप के पास आतंकियों द्वारा फायरिंग की गई है। आतंकियों द्वारा की गई फायरिंग में सेना का एक जवान घायल हुआ है। अधिकारियों के मुताबिक कुलगाम के फ्रिसल चिन्नीगाम इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किए जाने के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में अब तक 6 आतंकवादी मारे जा चुके हैं। अधिकारियों के मुताबिक मुठभेड़ स्थल की ड्रोन फुटेज में 6 शव पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, लेकिन क्षेत्र में गोलीबारी अब भी जारी रहने के कारण शव बरामद नहीं किए जा सके हैं। मुठभेड़ स्थल का दौरा करने वाले कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) वी.के. बिरधी ने बताया कि सर्च अभियान जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के कुछ शव देखे गए हैं, लेकिन मुठभेड़ समाप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ स्थल श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के करीब नहीं है बल्कि जिले के अंदरूनी इलाके में है। इससे पहले, अधिकारियों का कहना था कि कुलगाम जिले के मोडरगाम गांव में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई है। अभियान फिलहाल जारी है और सुरक्षा बलों ने संबंधित इलाकों की कड़ी घेराबंदी कर रखी है, ताकि आतंकवादियों को भागने का रास्ता न मिलने पाए।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24