- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Monday, Dec 23, 2024
by NewsDesk - 17 Jul 24 | 178
नई दिल्ली। महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर का विवादों और खुलासों के चलते ट्रेनिंग प्रोग्राम रद्ध कर दिया गया है। उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन एकेडमी ने उन्हें वापस बुलाने पत्र जारी करते हुए 23 जुलाई के बाद एकेडमी में शामिल होने के निर्देश दिए हैं।
लगातार विवादों में रहने के चलते ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर का ट्रेनिंग प्रोग्राम रद्द कर दिया गया है। एकेडमी ने उन्हें तत्काल वापस बुलाने के लिए पत्र भी जारी किया है। यही नहीं एकेडमी ने पत्र लिखकर महाराष्ट्र सरकार को भी इस कार्रवाई से अवगत करा दिया है। इससे ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं। एकेडमी ने अपने पत्र में कहा है, कि आपके जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित करने और आगे की आवश्यक कार्रवाई करने के लिए आपकी त्वरित वापसी का निर्णय लिया गया है। इस प्रकार से महाराष्ट्र राज्य सरकार के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम से आपको मुक्त किया जाता है। एकेडमी ने पत्र संलग्न करते हुए आगे कहा है कि यथाशीघ्र, किन्तु किसी भी परिस्थिति में आपको 23 जुलाई, 2024 के बाद एकेडमी में उपस्थित होने के निर्देश दिए जाते हैं।
यहां बताते चलें कि ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर ट्रेनिंग शुरु करने से पहले ही विवादों में आ गईं थीं। इसके बाद उनकी लाइफस्टाइल, फिटनेस और प्रमाण-पत्रों को लेकर रोज नए-नए खुलासे होने लगे। आरोप है कि पूजा खेडकर दृष्टिबाधित और मानसिक रूप से बीमार होने का प्रमाण पत्र लगा यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुईं थीं, जिसका लाभ लेकर वो आईएएस बनी हैं। उन पर मेडिकल जांच से बचते रहने और मामले को टालने जैसे आरोप भी हैं। इसलिए जैसे ही ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की ट्रेंनिंग बीच में रोकने और वापस एकेडमी बुलाए जाने का पत्र जारी हुआ, लोगों ने कहना शुरु कर दिया कि अब उनकी मुसीबतें बढ़ने वाली हैं।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24