• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

अभिनेत्री जान्हवी ने खोले कई राज, मोबाईल पर आए संदेशों का किया जिक्र

by NewsDesk - 05 Jan 24 | 268

मुंबई। बॉलीवुड की दुनिया में जो भी होता है उसे जानने की उत्सुकता उनके फैन को होती है। अभिनेत्री जान्हवी को चाहने वाले भी उनके बारे ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है। कॉफी विद करण सीजन 8 में इस हफ्ते अभिनेत्री जान्हवी कपूर और खुशी कपूर नजर आईं। इस दौरान शो के होस्ट करण जौहर ने अभिनेत्री से उनके निजी जिंदगी से जुड़े कई सवाल किए, जिसके जवाब में जान्हवी कपूर ने कई बड़े खुलासे किए। अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उन्हें एक बॉलीवुड अभिनेता से कुछ फलर्टी टैक्सट मिल थे, जब उन्होंने इस इंडस्ट्री में कदम रखा था। शो में रैपिड फायर राउंड के दौरान, जान्हवी से एक फ्लर्टी टेक्स्ट बताने के लिए कहा गया, जो उन्हें एक बॉलीवुड अभिनेता से मिला था। इस पर जवाब देते हुए जान्हवी ने सबसे पहले खुशी की तरफ देखा और कहा, यह कहने के लिए तुम मुझे मार डालोगी। उन्होंने फिर करण की ओर देखा और उत्तर दिया, क्या मैं तुम्हारे सभी ब्यूटी स्पॉट्स देख सकता हूं?

करण ने जान्हवी से आगे सवाल किया, ओह, क्या आपके पास वह आदमी है, जो खूबसूरती में चार चांद लगाता है? जान्हवी ने कहा कि उनके पास बहुत कुछ है। इस दौरान करण ने जान्हवी से यह भी पूछा कि लड़के उनमें सबसे पहली चीज क्या नोटिस करते हैं। उन्होंने हंसते हुए कहा, मुझे बताया गया है कि वे मेरी आंखों को नोटिस करते हैं, लेकिन मैं हमेशा कहीं और देखती रहती हूं।एपिसोड की शुरुआत में ही करण ने घोषणा की कि दोनों बहनों के बॉयफ्रेंड हैं। उन्होंने खुशी से पूछा कि क्या वे द आर्चीज के सह-कलाकार वेदांग रैना को डेट कर रही हैं तो उन्होंने कहा, ओम शांति ओम में यह दृश्य है, जहां हर अभिनेत्री बस कहती है, ओम और मैं सिर्फ दोस्त हैं। तो, मैं यही कहना चाहूंगी।वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्हवी इस साल राजकुमार राव के साथ मिस्टर एंड मिसेज माही और उलझ में नजर आएंगी। फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Updates

+