• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

महिला को भगाकर ले जाने पर पेशाब पिलाई, फिर प्रेमिका से चप्पल से पिटवाया

by NewsDesk - 21 Mar 24 | 217

-आधी मूंछ काटी और गंजा करके पूरे गांव में घुमाया

उज्जैन : प्रदेश में एक युवक को शराब पिलाने का मामला सामने आया है। उज्जैन में शादीशुदा महिला को भगाकर ले जाने पर लोगों ने एक युवक को पेशाब पिला दी। प्रेमिका के हाथों से ही उसे चप्पल से पिटवाया। महिला और युवक दोनों ही बंजारा समाज के है। समाज के लोगों ने युवक की आधी मूंछ काटी और गंजा करके गांव में घुमाया। वही महिला की भी पिटाई कर दी।

समाज के ही ग्रुप पर इसके वीडियो वायरल हुए, तब कहीं जाकर पुलिस तक मामला पहुंचा। मामला घटि्टया थाना क्षेत्र का है। घटना चार दिन पुरानी है। पुलिस बुधवार सुबह आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पहुंची, लेकिन सभी मजदूरी के लिए गए हुए थे ।

युवक-महिला दोनों घटि्टया थानाक्षेत्र के भीलखेड़ी गांव के रहने वाले हैं। युवक भी शादीशुदा है। महिला के दो बच्चे हैं। परिवार और गांव के लोग दोनों को राजस्थान से पकड़कर भीलखेड़ी लाए। लोगों ने उसे पेड़ से बांधकर जूते-चप्पल की माला पहनाई। उसका और परिवार का नाम पूछते हुए मुंह में जूते ठूंसे। आरोपियों ने युवक को जूते-चप्पल की माला पहनाकर घुमाया। वीडियो में लोग युवक से सिर पर जूता रखने के लिए भी कह रहे हैं। जिस महिला को वह भगा ले गया था, उसे बुलाकर चप्पलों से पिटवाया, बाद में महिला को भी पीटा गया। एडिशनल एसपी नितेश भार्गव ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। किसी ने भी अभी तक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। वीडियो के आधार पर आरोपियों का पता लगाकर कार्रवाई करेंगे।

Updates

+