• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

बजट में ऐलान के बाद अचानक इतना सस्ता हुआ सोना, चांदी भी औंधे मुंह गिरी, जानें लेटेस्ट रेट

by NewsDesk - 25 Jul 24 | 98

नई दिल्ली । बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी घटने के कारण बुधवार को इनकी बिकवाली जोरों पर रही। एक दिन में ही हजारों टन सोना-चांदी की बिकवाली हुई है। बाजार के जानकारों के अनुसार, बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी घटने के बाद से 2 दिन में सोना 4000 रुपए और चांदी 3600 रुपए सस्ती हो चुकी है। सरकार ने बजट में सोना-चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 15 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया है। यानी 9 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी कम होने से सोना-चांदी औंधे मुंह गिरे हैं। इनके भाव में आई गिरावट से लोगों ने जमकर खरीदारी की है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों के दौरान सोना-चांदी के भाव तेजी से आसमान पर पहुंचे है। इस साल अब तक सोने के दाम 5,842 रुपए प्रति 10 ग्राम बढ़ चुके हैं। साल की शुरुआत में ये 63,352 रुपए पर था। जो अब 69,194 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। वहीं चांदी साल की शुरुआत में 73,395 रुपए प्रति किलो पर थी। जो अब 84,897 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। यानी, चांदी इस साल 11,502 रुपए बढ़ चुकी है। कुछ दिन और गिर सकते हैं भाव मंगलवार को केंद्र सरकार ने जैसे ही बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी कम करने की घोषणा की इसमें सोना और चांदी में 3600 रुपए की गिरावट आई थी। वहीं बुधवार को 408 रुपए गिरकर 69,194 रुपए पर आ गया है। चांदी 22 रुपए गिरकर 84,897 रुपए प्रति किलो पर आ गई है। इसको देखते हुए लोगों ने जमकर सोना-चांदी खरीदा है। तस्करी पर लगेगी लगाम बाजार के जानकारों का कहना है कि देश में सोना-चांदी के भाव बढऩे के कारण बांग्लादेश के रास्ते तस्करी बढ़ गई थी। इससे जहां कारोबारियों को नुकसान हो रहा था, वहीं सरकार को भी राजस्व का झटका लग रहा था। अब ड्यूटी में कमी आने से बाजार में संतुलित कारोबार होगा। उधर, ज्वैलर्स एसोसिएशन ने भी केंद्र सरकार की ओर से बजट में सोने एवं चांदी पर कस्टम ड्यूटी कम करने की सराहना की है। उनका कहना है कि इससे बाजार में रौनक लौटेगी और कारोबार में इजाफा होगा। वहीं अब कस्टम ड्यूटी के कारण भाव गिरने से तस्करी पर अपने आप लगाम लग जाएगी। यही नहीं अब एक नंबर का सोना-चांदी सस्ता हो जाएंगे और दो नंबर वाले महंगा। बढ़ सकती है जीएसटी जानकारों का कहना है कि बजट में सोना-चांदी की कस्टम ड्यूटी कम कर सरकार ने भले ही राहत दी है, लेकिन संभावना बनी है कि जीएसटी बढ़ाई जा सकती है। सोना-चांदी पर वर्तमान में 3 प्रतिशत जीएसटी लगती है। लेकिन सरकार इसे बढ़ाकर 5 फीसदी कर सकती है। इससे इनके दाम फिर से बढ़ सकते हैं। जानकारों के अनुसार इस बार बजट में सोना पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी कम होने से इसकी कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। लेकिन कस्टम ड्यूटी घटने के बाद आने वाले दिनों में सोने की मांग और तेजी से बढ़ेगी। अभी सोने और चांदी में गिरावट भले हुई है, लेकिन इसे केवल ड्यूटी एडजस्टमेंट कह सकते हैं। कुछ दिन अगर सोना गिरा भी तो यह फिर कवर कर लेगा। अमेरिका में चुनाव और वैश्विक तनाव को देखते हुए सोने और चांदी के दाम अधिक नहीं गिरेंगे। यह खरीद का अच्छा मौका है।

Updates

+