• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Tuesday, Jan 07, 2025

माफिया मुख्तार के मौत के बाद ओडियो वायरल.....जहर दे दिया हैं, अब बचूंगा नहीं

by NewsDesk - 30 Mar 24 | 147

बांदा । माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अब उसका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑडियो में मुख्तार अंसारी अपने छोटे बेटे उमर अंसारी से बात कर रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो कल सुबह का ही है। यानी मुख्तार की मौत से कुछ घंटे पहले ही बाप-बेटे में फोन पर बातचीत हुई थी। ऑडियो में मुख्तार अपनी हालत बयां कर कह रहा है और उमर पिता को दिलासा दे रहा है। मुख्तार कह रहा है कि जहर दे दिया गया है। अब बचूंगां नहीं। इस पर उमर कहता है कि आप चिंता मत कीजिए। हमने कोर्ट में आवदेन दे दिया है। आप भी पेशी के समय जज से बार-बार यह बातें कहा कीजिए।

उमर कहता है, पापा आप कमजोर हो गए हैं। आप बहुत जल्दी ठीक हो जाएंगे। परमिशन मिल गई, तब कल मिलने आऊंगा। आप हिम्मत करके फोन कर लिया कीजिए। हम समझ रहे हैं पापा, लेकिन अल्लाह बहुत बड़ा है। आप ठीक हो जाएंगे। आगे उमर यह भी कहता है कि आपकी आवाज सुनकर हिम्मत आई है पापा। ऑडियो में बड़े बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निखत अंसारी से भी मुख्तार अंसारी की बातचीत है।

Updates

+