• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

सीरिया में एम्बेसी के पास एयरस्ट्राइक : ईरान, बोला- इजराइल ने किया अटैक, टॉप कमांडरों समेत 7 की मौत, लेंगे बदला

by NewsDesk - 03 Apr 24 | 200

दमिश्क। इजराइल-हमास जंग के बीच सीरिया की राजधानी दमिश्क में एयरस्ट्राइक हुई। यह हमला ईरान की एम्बेसी के कॉम्प्लेक्स में हुआ, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। ईरान ने दावा किया है कि इजराइल ने अपने एफ-35 लड़ाकू विमानों से हमले को अंजाम दिया। हमले में ईरान की कुद्स फोर्स के 2 टॉप कमांडर और 5 अन्य अधिकारी की मौत हुई है। इसमें सीरिया में ईरान के सबसे सीनियर अधिकारी मोहम्मद रेजा जाहेदी और उनके डिप्टी कमांडर मोहम्मद हज रहीमी शामिल हैं। एयरस्ट्राइक में सीरिया में मौजूद ईरान के एम्बेसडर होसैन अकबरी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे पास इन हमलों का जवाब देने का पूरा अधिकार है। यह कब और कैसे होगा, इसे हम खुद तय करेंगे।

Updates

+