• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

भारी बारिश के कारण रोकी गई अमरनाथ यात्रा फिर शुरु

by NewsDesk - 08 Jul 24 | 242

जम्मू । जम्मू कश्मीर में बारिश में भारी बारिश और कुछ जगह भूस्खलन के चलते रोकी गई अमरनाथ यात्रा एक बार फिर शुरु हो गई है। अमरनाथ यात्रा रविवार को पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों से फिर से बहाल हो गई। बता दे कि 52 दिवसीय अमरनाथ यात्रा गत 29 जून को शुरू हुई थी और अब तक 1.5 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्री गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना कर चुके हैं। यात्रा 19 अगस्त को समाप्त होगी। अधिकारियों ने बताया कि मौसम में सुधार होने के बाद रविवार सुबह यात्रियों के नए जत्थों को मध्य कश्मीर के गांदेरबल जिले के बालटाल और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के नुनवान पहलगाम आधार शिविर से पवित्र गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए जाने की अनुमति दी गई। वहीं,अमरनाथ यात्रा के लिए 6,145 तीर्थयात्रियों का दसवां जत्था 238 वाहनों के दो काफिलों में जम्मू भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ। 115 वाहनों के पहले काफिले में 2,697 तीर्थयात्री हैं। 123 वाहनों का दूसरा काफिला 3,448 तीर्थयात्रियों के साथ अनंतनाग जिले के पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुआ है।

Updates

+